अन्तराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वाधान में किये गए सेवाकार्य श्री शिवचरण दास खंडेलवाल मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट की और से बंगाली धर्मशाला में लगवाई गयी लिफ्ट का लोकार्पण, खंडेलवाल धर्मशाला के विकास के लिए 2 लाख रुपये का चेक भी किया भेंट
अजमेर 10 फरवरी ( ) अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन अजमेर जिला इकाई द्वारा शहर के प्रत्येक समाज के साथ सामंजस्य से प्रेम, सद्भावना एवं विकास की भावना को लिए हुए किए जा रहे सेवा प्रकल्पों के तहत अजमेर के बंगाली समाज की सुविधा हेतु बंगाली धर्मशाला कचहरी रोड में वैश्य समाज के मुख्य संरक्षक श्री कालीचरण दास खंडेलवाल द्वारा श्री शिवचरण दास खंडेलवाल मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से लगवाई गयी लिफ्ट का लोकार्पण समारोह अजमेर के वैश्य समाज के समाज गौरव श्री रमेश चंद अग्रवाल जतन कंस्ट्रक्शन के कर कमलों द्वारा वैश्य महा सम्मेलन के जिलाध्यक्ष रमेशचंद तापडिया की अध्यक्षता व प्रसिद्ध समाजसेवी नरेंद्र खंडेलवाल के संयोजन में कचहरी रोड स्थित बंगाली धर्मशाला में किया गयाl
वैश्य महा सम्मेलन के जिला महामन्त्री उमेश गर्ग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर समाज के ही गौरव सुनील दत्त जैन, सुबोध जैन, रमाकांत बाल्दी, डॉ आर के गोखरू, डॉ श्याम भूतड़ा, दिलीप गुप्ता व श्रीमती विजय लक्ष्मी विजय तथा बंगाली समाज के अध्यक्ष देवाशीश बिस्वाक के पावन सानिध्य में खंडेलवाल धर्मशाला पुष्कर को जन-जन की सेवा एवं सहयोग हेतु दो लाख की राशि का चेक भी भेंट किया गयाl
उमेश गर्ग ने बताया कि वैश्य समाज द्वारा प्रत्येक समाज के लिए भामाशाहों के सहयोग से समय समय पर इस तरह के सेवा कार्य किये जाते रहते हैं तथा भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्य समाजसेवी भामाशाहों के सहयोग से निरंतर जारी रहेंगेl
वैश्य महा सम्मेलन के जिला मन्त्री शैलेंद्र अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर समारोह के मुख्य वक्ता श्री सुनील दत्त जैन ने उपस्थित महानुभावों को संबोधित करते हुए कहा कि एक दूसरे को सहयोग करने से बड़ा कोई धर्म नही है, बड़े हर्ष का विषय है कि वैश्य समाज द्वारा बंगाली समाज की धर्मशाला में लिफ्ट लगवाकर पुनीत कार्य किया है और इससे एक अच्छा संदेश गया है हम सभी को समय समय पर जरूरत मंद लोगों व सामाजिक संस्थाओं की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए, उन्होंने वैश्य समाज की और से श्री कालीचरण दास खंडेलवाल व श्री नरेंद्र खंडेलवाल तथा उनके परिवारजनों का आभार व्यक्त किया l
कार्यक्रम में डॉ आर के गोखरू व डॉ श्याम भूतड़ा ने हृदय रोग, डाईबिटीज, ब्लड प्रेशर आदि बीमारियों के लक्षण तथा इनसे बचाव के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी तथा अंगदान- जीवन दान जैसे सेवा कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए इस सेवा कार्य को बढ़ चढ़कर करने का आव्हान कियाl
इस अवसर पर विमला चौहान तथा श्रीनिवास मूर्ति ने देहदान का संकल्प लिया वैश्य समाज की और से उनका माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गयाl
कार्यक्रम के प्रारंभ में बंगाली समाज व वैश्य समाज के पदाधिकारियों ने श्री कालीचरण दास खंडेलवाल, रमेशचंद अग्रवाल, नरेंद्र खंडेलवाल व अन्य सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर, शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत कियाl वैश्य समाज के अध्यक्ष रमेशचंद तापडिया ने स्वागत भाषण दिया तथा बंगाली समाज के अध्यक्ष देवाशीश बिस्वाक ने धर्मशाला में लिफ्ट लगवाने के लिए वैश्य समाज व खंडेलवाल परिवार का आभार व्यक्त कियाl
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष रमेश तापड़िया जिला महामंत्री उमेश गर्ग, विष्णु प्रकाश गर्ग, अशोक जैन, शैलेंद्र अग्रवाल, प्रेम प्रकाश विजयवर्गीय, प्रदीप बन्सल, सुकेश खंडेलवाल, महेंद्र गुप्ता, सुभाष खंडेलवाल, सत्य नारायण भंसाली, अजय खुँटेटा, सुरेश गुप्ता, रमेश लालवाणी, दिनेश गोस्वामी, बंगाली समाज के तरुण चटर्जी, राजेंद्र सिकदार, शिवा सादन चटर्जी, माधव चटर्जी, संदीप चटर्जी, अदरिश बसु व सीमा चटर्जी आदि पदाधिकारी व गणमान्य बन्धु व मातृ शक्ति उपस्थित थे
कार्यक्रम का संचालन वैश्य समाज के जिला महामन्त्री उमेश गर्ग ने किया तथा अंत में वैश्य समाज के मंत्री शैलेंद्र अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त कियाl
उमेश गर्ग
जिला महामंत्री
9829793705