स्व. राजेष पायलट की जंयति पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उनके नक्षे कदम पर चलने का लिया संकल्प

आज दिनांक 10 फरवरी – राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ. सुनील लारा के नेतृत्व में स्व. राजेष पायलट की जयंति पर भगवानगंज स्थित कार्यालय पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पाजंली अर्पित कर उनको याद किया व उनके नक्षे कदम पर चलने का संकल्प लिया।
यह जानकारी देते हुए सचिव डॉ. सुनील लारा ने बताया राजेष पायलट जी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिग्गज नेता थे साथ ही वह वायुसेना के जाबाज पायलट रहे। वर्ष 1980 के लोकसभा चुनाव मे उन्होने वायुसेना छोड़ कर लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बनाया और राजस्थान के दौसा लोकसभा निवार्चन क्षेत्र में कई बार सांसद रहे साथ ही उन्होने हमेषा युवाओं को आगे बढ़ाने के भरसर प्रयास किये। इस पद पर रहते हुए इन्होने हमेषा किसानो के दुख दर्द को समझा व किसानो के हित में व उनके उत्थान में ऐतिहासिक कदम उठाये जिसे भारतवर्ष आज भी उनको याद करता है। इसी के चलते आज कांग्रेसजन ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उनके नक्षे कदम पर चलने का संकल्प लिया।
इस दौरान सचिव डॉ. सुनील लारा, युवा नेता धर्मेंद्र शर्मा, सुरेश कड़वा, महेश गोदरा, हरीश कुमार, सुरेंद्र जॉनी, विक्रम राठौर, अमित कुमार, हिमांशु वर्मा व कई नेता मौजूद थे।

डा. सुनील लारा
सचिव

error: Content is protected !!