14 फरवरी सिर्फ प्रेमी – प्रेमिका का ही नहीं बल्कि माता-पिता से भी प्यार जताने और उनके प्रति सम्मान का दिन होता है। माता-पिताओं के बलिदानों और उनके द्वारा हमारे पालन-पोषण के लिए जो संघर्ष किए है। इसके लिए आज के दिन उनका सम्मान और पूजन किया जाता है। इसी तरह दिव्यांग विषेष बच्चों के माता-पिता के लिए यह संघर्ष एवमं बलिदान और ज्यादा बढ़ जाता है। आए दिन विषेष बच्चों के माता-पिता अलग-अलग चुनौतियों का सामना करते है और एक ही चिन्ता से घिरे रहते है कि ‘‘हमारे बाद इनका क्या होगा’’। विषेष बच्चों के माता-पिता की ऐसी कठिन चुनौतीपूर्ण और तनाव भरी जिन्दगी के बीच आप और हम मिलकर इस खासदिन में इनका सम्मान करगे और भरोसा दिलाएगे की वह अकेले नही है हम सब इनके साथ है। इस खास दिन शुभदा के विषेष बच्चे अपने माता-पिता की पूरे विधान के साथ पूजन करेंगे जिसमें पूजा की थाली में अक्षत, श्रीफल, फूल-माला से पूजन के बाद श्रीफल भेंट करेंगे व मिठाई खिलाकर अषिर्वाद प्राप्त करेंगे। शुभदा स्पेषल वर्ल्ड के 51 विषेष बच्चे इस विषेष कार्यक्रम में उपस्थित होगें साथ ही विषेष बच्चों द्वारा अपनें माता-पिता के सम्मान में एक सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा।
समयः- 11ः00 बजे
स्थानः- 45/100 तेजा चौक,
फ्लोरेंस अपार्टमेंट के पीछे, कोटड़ा अजमेर (राज.)
अपूर्व सेन
9460789744