स्लम एरिया के 150 विद्यार्थियो को सेवा दी
=========================
विश्व की सबसे बड़ी सेवा संस्था लायंस क्लब्स इंटरनेशनल की शाखा लायंस क्लब अजमेर आस्था एवम लायंस क्लब सुमेरपुर जवाई के संयुक्त तत्वावधान में समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी एवम श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति अजमेर के सहयोग से एवम प्रांतीय सभापति प्रमुख कार्यक्रम ग्रामीण कायाकल्प लायन श्रवण राठी के मुख्य आथित्य में सुमेरपुर के स्लम एरिया में स्थापित राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय में शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण करने के लिए आने वाले 150 जरूरतमंद बच्चो को गणवेश की सेवा प्रदान की गई
क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि आओ गांव चले सेवा करे एवम आवश्यकता अनुरूप सेवा की कड़ी में कार्यक्रम संयोजक प्रांतीय सभापति हंगर रिलीफ लायन अतुल पाटनी के संयोजन में क्लब की सेवा सुमेरपुर जवाई के वरिष्ठ सदस्य लायन श्रवण राठी के माध्यम से स्लम एरिया में सेवा देने हेतु भेजी गई जहा लायंस क्लब सुमेरपुर जवाई के सदस्य लायन जितेंद्र अग्रवाल,क्लब अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, सचिव विराग अग्रवाल,महेश गुप्ता आदि ने गणवेश वितरण के कार्य में सेवा सहयोग किया अंत में विद्यालय प्रशासन ने क्लब साथियों के सेवाभाव की तारीफ करते हए आभार ज्ञापित किया
लायन श्रवण राठी ने अजमेर लायंस के प्रति आभार प्रकट करते हुए बताया कि सेवा पाकर आदिवासी बाहुल्य के विद्यार्थियो के चहरे पर मुस्कान आ गई