अब 40 पाक सैनिकों के सिर कलम करे भारतीय सेना : उद्धव

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पाक फौज द्वारा दो भारतीय सैनिकों के सिर काट दिए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने भारत सरकार से इस क्रूरता का बदला लेने को कहा है। उद्धव ने कहा कि भारतीय सेना को भी कम से कम चालीस पाक सैनिकों के सर धड़ से अलग कर देने चाहिए, तभी बदला पूरा होगा। उन्होंने इसको पाक की कायरतापूर्ण हरकत बताते हुए कहा है कि वह पहले भी इस तरह की हरकत करता रहा है।

मुंबई में उद्धव ठाकरे ने पार्टी मुखपत्र सामना में लिखे एक संपादकीय में कहा है कि भारत सरकार को पाक सैनिकों द्वारा की गई क्रूरतापूर्ण कार्रवाई पर चुप नहीं बैठना चाहिए बल्कि इसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह वक्त है जब भारत की सरकार अपनी को मजबूत और किसी के सामने न झुकने वाला साबित कर सकती है, लेकिन इसके लिए उसको पाकिस्तान में घुसकर इस हत्या का प्रतिशोध लेना होगा। यही हमारे सैनिकों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी।

ठाकरे ने इस घटना के लिए न सिर्फ भारत सरकार को कटघरे में खड़ा किया है बल्कि रक्षा मंत्री से तुरंत इस्तीफा देने को भी कहा है। इससे पहले शिवसेना के नेता संजय राउत ने भारत पाक क्रिकेट सीरीज को बंद कर देने की मांग की थी। राउत ने तो यहां तक कहा कि जो पाक कलाकार, गायक भारत में डेरा जमाए हुए हैं उन्हें पाकिस्तान वापस भेज देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार हमारी सीमाओं की रक्षा करपाने में पूरी तरह से नाकाम है।

गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना द्वारा युद्धविराम का उल्लंघन करने और भारतीय सीमा में घुसपैठ करके सेना के दो जवानों की नृशंस हत्या के बाद देशभर में इसका विरोध हो रहा है। वहीं संयुक्त राष्ट्र ने इस घटना की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जांच कराने से भी इंकार कर दिया है।

error: Content is protected !!