चौधरी ने राहुल गांधी से भेंट कर दावेदारी पेश की

अजमेर देहात कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, अजमेर डेयरी के अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी पीसीसी के सदस्य रामचंद्र चौधरी ने भारत जोड़ो यात्रा में षामिल हो कर धौलपुर में राहुल गांधी से भेंट की और अजमेर संसदीय क्षेत्र से दावेदारी पेश की। चौधरी ने राहुल गांधी को सूत की माला पहनाई। उन्होंने अजमेर संसदीय क्षेत्र के जातीय समीकरण की तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश की। उन्होंने बताया कि अजमेर जाट बाहुल्य क्षेत्र है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा वादा खिलाफी करने के कारण मतदाताओं का कांग्रेस के प्रति रुझान बढा है।

error: Content is protected !!