” पांच दिवसीय अभिभावक वह भाई बहन प्रशिक्षण समाप्त “

आज राजस्थान महिला कल्याण मंडल चाचीयावास अजमेर द्वारा संचालित सीबीआर प्रोग्राम के तहत पांच दिवसीय अभिभावक भाई बहन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। प्रशिक्षण में 246 अभिभावक में भाई बहन ने भाग लिया । प्रशिक्षण में डॉक्टर पूर्णिमा पंचोली (जनाना हॉस्पिटल अजमेर ), डॉक्टर लोकेश जी गुप्ता (डीटीओ अजमेर ) डॉ प्रियंका डायटसन डॉक्टर गोरी मेहरा डाइटिशियन कैलाश श्रीवास्तव बीपीओ श्रीनगर मयूरी कछोर CHO चाचीयावास अजमेर संतोष जैन आशा चाचीयावास डॉक्टर अखिलेश वर्मा TB स्पेशलिस्ट आदि ने महत्वपूर्ण सेशन लिए ।
अलग-अलग टीबी स्पेशलिस्ट डॉक्टर द्वारा टीबी के कारण , पहचान एवं रोकथाम को लेकर विशेष सेसन लिया गया टीबी के मरीजों को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं के विषय में जानकारी दी गई टीबी से संबंधित अनेक भ्रान्ति को मिटाने का प्रयास किया गया। डॉक्टर पूर्णिमा पंचोली द्वारा किशोरियों के विकास एवं महावारी को लेकर महत्वपूर्ण सेशन लिए गए हुए किशोर क़िशोरी के विकास में कैल्शियम व न्यूट्रीशन का महत्व समझाया गया। डॉक्टर प्रियंका, डॉक्टर गोरी मेहरा डाइटिशियन अजमेर द्वारा बच्चों के पोषण व आहार को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई खाने में क्या घरेलू चीज मिलाए जिससे बच्चों का अच्छा विकास हो सके । काउंसलर अंजलि सेन गुप्ता द्वारा पूर्व लेखन की क्रिया । आंख व हाथ का समन्वय गतिविधियां पर जोर दिया गया । विपुल कवरिया द्वारा गुड टच बेड टच को लेकर मुख्य सेशन लिया गया । फिजियोथैरेपिस्ट किशन कुमार बाकोलिया व वंदना सिंह द्वारा फिजियोथैरेपी उपकरण को बच्चों के अनुकूलन बनाना वह बच्चों के अनुसार परिवर्तन करना वह उपलब्ध न होने पर घर पर कैसे संसाधन की व्यवस्था करें इस पर विशेष जोर दिया गया । कम्युनिटी मोटीवेटर का मेंस्ट्रीम श्रीमान बाबूलाल जी सरसर द्वारा विशेष बच्चों को मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। सचिव एवं मुख्य कार्यकारी क्षमा आर कौशिक द्वारा प्रशिक्षण का उद्देश्य संस्थागत परिचय दिया गया । कार्यक्रम में ईश्वर शर्मा, तरुण जी शर्मा, अनुराग सक्सैना, विपुल कवरिया, बाबूलाल सारसर, राहुल प्रजापत, रामनिवास सरगरा, छगनलाल मेघवंशी, अंजलि महेश्वरी, अंजलि सेन गुप्ता, शाकिर खान, सानू कवरिया, देवाराम गुर्जर, शरीफ मोहम्मद, लक्ष्मण सिंह चौहान, विक्रांत बोयत कल्पना चौहान, वीणा कश्यप, सिमरन खातून, आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

error: Content is protected !!