महावीर इंटरनेशनल स्पर्श द्वारा विनयांजलि

महावीर इंटरनेशनल स्पर्श अजमेर की चैयरपर्सन श्रीमती उषा जैन व किड्स वर्ल्ड स्कूल की चैयरपर्सन श्रीमती मीना दोसी द्वारा स्कूल प्रांगण में आचार्य विद्यासागर जी महाराज को विनयांजलि देने का कार्यक्रम रखा गया।
आचार्य विद्यासागर जी महाराज के चित्र के सामने द्वीप प्रज्वलित किया गया।
चूँकी आचार्य विद्यासागर जी महाराज आजीवन संपूर्ण समाज को साथ ले कर चले सभी धर्मानुयायी उनका सम्मान करते है। उनका दृष्टिकोण आध्यात्मिक शान से भारत को शिखर पर ले जाने का लक्ष्य था।
उनके अचानक देवलोक गमन हो जाने से भारत ही नहीं पुरे विश्व के लोग शोक संतृप्त है। इस अवसर पर उपस्थित
उषा जैन , मीना दोसी ,आलोक जैन व अजय दोसी स्कूल की शिक्षिकाओं व छोटे नोनिहालो ने मिलकर आचार्य विद्यासागर जी महाराज को सच्ची विनयांजलि दी।

उषा जैन
चेयरपर्सन
महावीर इंटरनेशनल स्पर्श
+919828526677

error: Content is protected !!