अजमेर, 13 मार्च। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की उच्च माध्यमिक परीक्षा में बुधवार को बीकानेर में एक डमी परीक्षार्थी पकड़ा गया। बाड़मेर में नकल का एक मामला दर्ज किया गया।
सचिव श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहलवान का बेरा बीकानेर में उच्च माध्यमिक परीक्षा में एक डमी परीक्षार्थी पकड़ा गया। वह दूसरे छात्रा के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। प्रकरण बनाकर उसे पुलिस के सुपुर्द किया गया। इसी तरह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कापराऊ चौहटन बाड़मेर में एक परीक्षार्थी नकल करते पकड़ा गया।