आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस के बैंक खाता फ्रीज करने की कांग्रेसियों ने की कड़े शब्दों में निंदा

अजमेर । अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने केंद्र की भ्रष्ट भाजपा सरकार के निर्देश पर आयकर विभाग (IT) ने कांग्रेस पार्टी के सभी बैंक खाते फ्रीज कर करने की कड़े शब्दों में निंदा की है ।
शहर अध्यक्ष जैन ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि केंद्र की भ्रष्ट भाजपा सरकार ने देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी के बैंक खाता फ्रीज करवाकर लोकतंत्र की हत्या की है ।
उन्होंने बताया कि अप्रैल से देश में लोकसभा चुनाव शुरू हो रहे हैं जिनके लिए कांग्रेस को आर्थिक संसाधनों की जरूरत होगी परन्तु बैंक खाते फ्रीज होने के कारण कोई भी लेन-देन नहीं किया जा सकता। आजादी के बाद पहली बार राष्ट्रीय पार्टी के साथ ऐसा हो रहा है।
उन्होने बताया कि एन डी ए सरकार लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। कांग्रेस चुनाव में नेताओं के परिवहन, रैली करने, प्रत्याशियों के लिए चुनाव खर्च, कांग्रेस कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों को सैलरी देने समेत सभी जरूरी खर्च इन्हीं बैंक खातों से करती है। इन बैंक खातों को फ्रीज करना कांग्रेस पार्टी के खिलाफ बहुत बड़ा षडयंत्र है।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिवकुमार बंसल महेश चौहान श्याम प्रजापति सचिन सागर मीणा ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष मामराज सेन आदि ने केंद्र सरकार के निर्देश पर आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस पार्टी के सभी बैंक खाता फ्रीज करने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहां की केंद्र की भ्रष्ट भाजपा सरकार द्वारा भारत के नागरिकों की स्वतंत्रता का हनन कर रही है।

विजय जैन
9414002529

error: Content is protected !!