राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम ने प्रदेश महामंत्री भाजपा ओम प्रकाश भड़ाना को देवनारायण बोर्ड राजस्थान सरकार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने पर निवास स्थान अजमेर पर माला पहनाकर स्वागत किया व उज्जवल भविष्य की कामना करी।
भड़ाना ने सभी शिक्षकों का मुँह मीठा करा आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर अजमेर ज़िला अध्यक्ष सुरेंद्र गुर्जर,भगवंत डांगी,शक्ति सिंह गॉड,कैलाश शर्मा,जीतेन्द्र सिंह,जसवीर सिंह आर एन रावत सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2024/03/zzzz-184.jpg)