श्री राष्ट्रीय संत मौनी चेतनदास जी महाराज ने निंबार्क पीठ पहंुचकर किये श्रीजी के दर्षन

आज दिनांक 28 मार्च 2024 – अखिल भारतीय दादू सांप्रदायिक निर्माेही दादूधाम हनुमान मंदिर कांकरिया तालाब अहमदाबाद से दादूधाम कांडला 750 किलोमीटर तक दंडवत यात्रा कर रहे महाराज श्री राष्ट्रीय संत मौनी चेतन दास जी महाराज ने आज निंबार्क पीठ पहंुचकर श्रीजी के दर्षन किये।
यात्रा में साथ चल रहे सागर मीणा ने बताया कि मौनी चेतनदास महाराज देश में गौ हत्या, धर्म रक्षा, राष्ट्रीय रक्षा रोकने, सनातन धर्म, साधु संतों की रक्षा के लिए दंडवत यात्रा कर रहे हैं जो कि लगभग 20 महीने से दंडवत कर रहे हैं। मीणा ने बताया महाराज श्री रोज दंडवत 1 किलोमीटर चलते है व पलंग पर विश्राम नहीं कर जमीन पर ही सोते है। खाने में अन्न ग्रहण नहीं करते बल्कि अल्पाही ही लेते हैं। इसी क्रम में महाराज श्री की यात्रा अजमेर से होते हुए पुष्कर ब्रह्मा मंदिर दर्शन करते हुए किशनगढ़ में गुरु निंबार्क पीठ पहंुची जहॉं उन्होने राजेश्वर प्रभु और श्रीजी महाराज के दर्शन किये तथा अब वह रुपनगढ़ के पास यात्रा आश्रम पर समाप्त करेंगे।
भवदीय
(सागर मीणा)
मो. 9602935113

error: Content is protected !!