उपाध्याय श्री 108 वृषभानंद महाराज का मंगल रविवार को

आज दिनांक 13 अपै्रल 2024 – आगामी 21 अपै्रल 2024 महावीर जंयति के उपलक्ष्य में दिनांक 14 अपै्रल 2024 रविवार को सांय 5ः00 बजे धर्मनगरी अजमेर की पावनधरा पर प.पू. अभीक्षण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री 108 वसुनंदी जी महाराज के सुयोग्य षिष्य प.पू. उपाध्याय श्री 108 वृषभानंदजी महाराज, पूज्य मुनि श्री 108 सदानंद जी महाराज, क्षुल्लक श्री पूर्णानंद जी महाराज का मंगल प्रवेष केसरगंज जैन मंदिर पर होगा।
यह जानकारी देते हुए विनीत कुमार जैन ने बताया कि भव्य मंगल आगमन जुलूस सांय 4ः00 बजे से रोडवेज बस स्टैण्ड, अग्रसेन सर्किल, जेएलएन रोड, काला बाग होते हुए जिनालय दर्षन, नया धड़ा, छोटा धड़ा, बड़ा धड़ा नसिया जी, सोनी जी की नसियां के दर्षन कर आगरा गेट, नया बाजार, मदार गेट होते हुए केसरगंज दिगम्बर जैन मंदिर में सांय 6ः00 बजे भव्य आगमन होगा। जुलुस में समाज बन्धु, महिलाऐं पुरूष, बच्चे भाग लेगे जिसमें महिलाऐं मंगल कलष लेकर व पुरूष धर्म ध्वजा लेकर जयघोष की साथ आगे-आगे चलेगे। जुलूस में घोड़े, बग्गी, ढोल, बैण्ड, शहनाई वादन जुलूस की शोभा बढ़ायेगे। मंदिर पहंुचने पर महिला मण्डल द्वारा महाराज श्री की आगुवानी की जायेगी व मंगल बधाई गीत गाये जायेगे। महाराज श्री के आगमन पर सभी समाज बन्धुओं में हर्ष का माहौल व्याप्त है।
भवदीय

(पवन जैन बढ़ारी)
अध्यक्ष
मो. 9829071051

error: Content is protected !!