कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी ने किया नागफनी क्षेत्र में जनसंपर्क

घोसी समाज ने किया भव्य स्वागत

अजमेर। अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचन्द्र चौधरी ने आज नागफनी क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क किया इस अवसर पर अजमेर घोसी समाज की ओर से बैठक का आयोजन कर कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी का माला पहनकर साफा पहनकर भव्य स्वागत किया ।

बैठक की अध्यक्षता आल इंडिया घोसी वेलफेयर सोसायटी के अजमेर जिला अध्यक्ष अकबर घोसी ने कीः। बैठक में कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष जय शंकर चौधरी , रवि प्रकाश शर्मा , आरिफ हुसैन , मन्जु सोनी विवेक कड़वा,प्रियंका चौधरी , पार्षद प्रतिनिधि आज़ाद लखन ,अमज़द घोसी , शाकिर ,इक़बाल , ज़हीर , आरिफ ,अनवर ,अयान , शमशुद दुहा , कय्यूम खान ,जुनेद घोसी , फिरोज ,शकील आदि ने कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी को जीताने का आह्वान किया।

error: Content is protected !!