भगवान महावीर के जन्मकल्याणक पर होंगे कई कार्यक्रम

अजमेर, 20 अप्रैल, / सर्वोदय कॉलोनी स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन जिनालय में वर्तमान शासन नायक 1008 भगवान महावीर का जन्मकल्याणक बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। जिनालय समिति के मंत्री विनय गदिया ने बताया कि चैत्र शुक्ला पूर्णिमा को प्रातः5.30 बजे मंगल गान व बधाई गीतों के साथ प्रभातफेरी निकाली जाएगी तथा बालक महावीर का पालना झुलाया जाएगा। प्रभातफेरी जिनालय से शुरू होकर जवाहर नगर, शास्त्री नगर पार्क, ओंकारनगर आदि स्थानों से होते हुए सिविल लाइन जिनालय जाएगी, जहां दर्शन के पश्चात पुलिस लाइन चौराहे होते हुए वापस जिनालय आएगी। यहां जन्मोत्सव का मोदक चढ़ाया जाएगा तथा अभिषेक, शांतिधारा आदि का कार्यक्रम होगा। प्रभातफेरी में प्रभावना भी वितरित की जाएगी।

गदिया ने बताया कि पूर्व संध्या पर जिनालय में महाआरती, लघु नाटिका, भगवान महावीर का गुणगान में भजन संध्या एवं भक्ति नृत्य आदि का आयोजन होगा। लघु नाटिका का आयोजन प्रिया पाटनी, संगीता पाटनी, अंजु पाटनी, ज्योति सेठी, नैना पाटनी सहित पाठशाला के बच्चों द्वारा प्रस्तुत की जाएगी।

अनिल कुमार जैन
शांतिनाथ जिनालय समिति,
संपर्क 9829215242

error: Content is protected !!