सेंट मेरिज कॉन्वेंट स्कूल अजमेर में समर कैम्प में सभी खेलों में भाग लेने वालो छात्राओं ने रन फ़ॉर हैप्पीनेस थीम के लिए दौड लगाई । स्कूल प्रचार्य सिस्टर अनुषा ने हरी झंडी दिखा कर दौड शुरू की , यह दौड स्कूल से अलवर गेट चौहराय से होते हुए मेयो कॉलेज बॉयज स्कूल से राजा साईकल चौहराय से3 वापिस स्कूल में।समाप्त हुई, सिस्टर प्रिंसिपल ने बताया इस दौड का मुख्य उद्देश्य अपनी खशी से फिटनेस को अपने जीवन मे डालना है, एक स्वस्थ जीवन जीने व औरो को “स्वस्थ जीवन- खुशी जीवन” जीने के लिए प्रेरित करना है और शिक्षा के साथ साथ अपनी दैनिक दिनचर्या को स्वस्थ बनाना हैं इस इवेंट को सफल बनाने में स्कूल शारिरिक शिक्षक जेनिफर , मोहसीन खान व हैदर रोज ने अपनी अहम भूमिका निभाई
