राजीव गांधी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई

आज दिनांक 21 मई मंगलवार को शहर कांग्रेस कमेटी अजमेर के तत्वावधान में पंचशील नगर स्थित राजीव सर्कल पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व: राजीव गांधी के स्मारक स्थल पर पुष्पांजलि कर उनकी पुण्य तिथि मनाई गई।
कांग्रेस जनो ने शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में सुबह 10:00 बजे राजीव गांधी की मूर्ती पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। जहां कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी अमर रहे के नारे लगाए।इस अवसर पर राजीव गांधी को याद करते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि स्व.राजीव गांधी की दूरदृष्टि से लागू की गई नीतियां, संचार क्रांति की नींव, पंचायतीराज व्यवस्था में सुधार के साथ महिला आरक्षण का प्रावधान, नेशनल हाईवे प्राधिकरण का गठन, तकनीकी मिशन की शुरुआत होने के कारण ही 1991 के आर्थिक सुधारों का लाभ तत्काल उठाने में हम सफल हुए। हम कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनकी पुण्यतिथि पर नमन करते हैं।

स्व. राजीव गांधी इस देश के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री थे उनके द्वारा किए कार्यो का व योगदानों की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। स्व. राजीव गांधी ने राष्ट्र के विकास में महती भूमिका निभाई है, उन्हे आदर्श पुरूष बताते हुए उनके द्वारा किये गये कार्यो को आगे बढाने का संकल्प लेते हुए जैन ने कहा कि आज हमें ऊर्जावान कर्मठ एवं ईमानदार कार्यकर्ताओं की जरूरत है ,जो अपनी लगन से पार्टी व राष्ट्र के विकास में सहभागी बन सके। राजीव गांधी ने अपने प्रधानमंत्री काल के दौरान आदिवासी व गरीब वर्गो के उत्थान हेतु अनेक कल्याणकारी योजना बनाई जिससे आम लोगों व देश का विकास हुआ। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी का बलिदान हमें देश में फैल रहे आतंकवाद से लड़ने की प्रेरणा देता है ।हम उनको इस अवसर पर श्रद्धांजली अर्पित करते है। पुण्य तिथि के अवसर पर मौजूद कांग्रेस जनो में शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन,सुनील लारा,शयाम प्रजापति,अंकुर त्यागी,शैलेंद्र अग्रवाल
विपिन बैसिल,नरेश सत्यावना,पवन ओड,निर्मल बैरवाल,देशराज मेहरा,दयानंद चतुर्वेदी,शिवराज भडाणा,
ईश्वर टहलियानी,,मुनव्वर कायमखानी,नीरज यादव,शमसुद्दीन,मनोज कंजर,मनीष सेन,आरिफ खान,भोमराज गुर्जर,गणेश चौहान,प्रहलाद माथुर,राहुल चांवरिया,राजकुमार वजीरानी आदि अनेक कांग्रेस जन थे।

अंकुर त्यागी
प्रवक्ता,:-शहर कांग्रेस कमेटी, अजमेर

error: Content is protected !!