सामयिक परिवेश पटना इकाई पर ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया।

काव्य गोष्ठी के इस कार्यक्रम में साहित्यकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।सभी के रचनाओं ने पटल को एक नई ऊंचाई प्रदान की।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. सोनी के सुमधुर स्वर में सरस्वती वंदना से की गई।
सामयिक परिवेश की संस्थापिका ममता मेहरोत्रा ने संस्थाध्यक्ष उद्बोधन बड़े की उत्कृष्ट अंदाज में किया।
कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन सविता राज ने बहुत ही सुन्दर अंदाज में किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता – श्री जय प्रकाश अग्रवाल ने काठमांडू से की।
मुख्य अतिथि डॉ सुमन मेहरोत्रा थी।
विशिष्ट अतिथि डॉ. आरती कुमारी मुजफ्फरपुर से एवं डॉ राम शरण सेठ छंटहां मिर्जापुर उत्तर प्रदेश से रहे।
काव्यपाठ करने वालों में डॉ. सोनी ,डॉ. सुमन मेहरोत्रा ,डॉ. मीना कुमारी परिहार ,डॉ. प्रतिभा रानी ,जय प्रकाश अग्रवाल,काठमांडू,,भीम सिंह नेगी, हिमाचल प्रदेश डॉ. राम शरण सेठ, छटहां मिर्जापुर उत्तर प्रदेश ,ज्योति सिन्हा ,अविनाश बन्धु , डॉ. आरती कुमारी, डॉ.कुमारी अन्नु,राजकांता राज,माधवी लता ,राजप्रिया रानी, डॉ. पुष्पा गुप्ता,पुष्पा पालीवाल,राजकांता राज,रेणु शर्मा,पायल अग्रवाल छनक,रामकुमार पटेल,रामबाबू शर्मा राजस्थानी, डॉ अलका वर्मा,सुधा पांडेय,पुष्पा बुकलसरिया,माधवी लता मुख्य रहे।,कार्यक्रम के अंत में संचालन कर रही सविता राज ने भी अपनी गजल प्रस्तुत की।कार्यक्रम का विराम डॉ मीना कुमारी परिहार के आभार ज्ञापन से हुआ।

सविता राज, मुजफ्फरपुर बिहार

error: Content is protected !!