श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय, ब्यावर में सात दिवसीय मेकअप कोर्स का हुआ समापन

श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान इंस्टिट्यूट आWफ फैशन डिजाइनिंग और मेकअप आर्टिस्ट विभाग में सोमवार को सात दिवसीय सेल्फ मेकअप कोर्स का समापन हुआ ।

इस अवसर पर कोर्स में भाग लेने वाली महिलाओं और छात्राओं ने सीखी गई मेकअप स्किल्स का प्रदर्शन किया। यही नहीं छात्राओं ने प्रशिक्षिका सुमन अग्रवाल द्वारा साड़ी ड्रेपिंग के कई तरीक़ों को अपनाकर लुक तैयार किया।

इस अवसर पर “ट्रेडिशनल मेकअप लुक प्रतियोगिता“ का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान मनीषा श्रीमालh, द्वितीय स्थान अंतिमा जैन व रूबीना मंसूरी तथा तृतीय स्थान जसलीन व भारती खत्री ने प्राप्त किया।

7 दिवसीय कोर्स में सहभागी हुई छात्रायें सुनीता शर्मा व निकिता ने कॉलेज द्वारा शुरू की गई इस पहल की सराहना की व आने वाले समय में भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अन्य कोर्स शुरू करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर अकादमिक प्रभारी डॉ. नीलम लोढ़ा ने छात्राओं को नारीशक्ति के पहलुओं से रूबरू करवाया।

इस सात दिवसीय कोर्स में प्रशिक्षण प्रियंका मंगरोला द्वारा दिया गया व सह प्रशिक्षण महाविद्यालय की छात्राओं क्रमशः आरती बागरेचा, रेशमा कुमावत, पायल प्रजापति, याशिका भोजवानी, मनीषा लालवानी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन पूजा कांजानी ने किया।

इस कैंप में लिमिटेड सीट्स और छात्राओं का अत्यधिक उत्साह देखते हुए आगामी 7 जून को पुनः सातदिवसीय कैंप लगाया जाएगा। जिसके लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है।

error: Content is protected !!