सामूहिक रूप से सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल पर कार्य करने की आवश्यकता है

बालाघाट जिला जैव विविधता एवं प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है।

शासकीय कमला नेहरू कॉलेज बालाघाट के ईको क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में डॉ अश्वनी कुमार दुबे एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एनवायरनमेंट एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी खजुराहो एवं गेस्ट प्रोफेसर प्राणी शास्त्र श्री राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय बंडा जिला सागर ने मुख्य वक्ता के रूप में जैव विविधता एवं वैश्विक उष्मीकरण पर अपना व्याख्यान दिया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ निधि ठाकुर ने वेबीनार में जुड़े सभी सदस्यों को शुभकामनाएं प्रेषित की‌। डॉ स्वाति ने थीम पर प्रकाश डाला। डॉ अश्वनी कुमार दुबे ने अपने व्याख्यान में बताया कि बालाघाट जिला जैव विविधता एवं प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है। हमें वैश्विक स्तर पर जैव विविधता संरक्षण करना अत्यंत आवश्यक है जिससे मानव जीवन का अस्तित्व सुलभ हो सके । ग्लोबल वार्मिंग के संबंध में बताते हुए उन्होंने कहा कि मानव को अपनी जीवन शैली बदलने की आवश्यकता है जिससे हम वैश्विक उष्मीकरण के प्रभाव से बच सकते हैं। साथ ही हमें सामूहिक रूप से सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल पर कार्य करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ निधि ठाकुर, आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ स्वाति, कन्वीनर डॉ सीमा, को कन्वीनर डॉ करण सिंह सैनी आयोजन सचिव विजय कुमार ठुरकर सहित सैकड़ो की तादाद में महाविद्यालय के छात्र छात्राएं, एनवायरनमेंट एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य, पर्यावरणविद एवं प्रोफेसर ऑनलाइन जुड़े रहे। आभार प्रदर्शन विजय कुमार ने किया।

error: Content is protected !!