ललित कला अकादमी का प्रशिक्षण शिविर आज से

राजस्थान ललित कला अकादमी, जयपुर एवं कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग राजस्थान द्वारा पंद्रह दिवसीय राजस्थानी लोक कला मांडना एवं रंगोली का प्रशिक्षण शिविर सोमवार को सिविल लाइंस स्थित डिजाइन इकोल कॉलेज में प्रारंभ होगा।
रविवार को कलाविद राम जैसवाल ने शिविर के पोस्टर का विमोचन किया और कहा कि अजमेर में इस शिविर का आयोजन ललित कला अकादमी की अनूठी पहल है, निश्चित ही अजमेर के कला प्रेमियों को अपने हुनर को निखारने और लोक संस्कृति से मुखातिब होने का अवसर प्राप्त होगा। इस अवसर पर डीएवी कॉलेज की कला विभागाध्यक्ष डा. ऋतु शिल्पी, कुसुम शर्मा, प्रियंका सेठी भी उपस्थित रहे।
शिविर संयोजक दीपक शर्मा व मीडिया प्रभारी अंबिका हेडा के अनुसार ग्रीष्मकालीन समय का सदुपयोग एवं लुप्त होती लोक कलाओं को संरक्षित करने के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर में राजस्थानी मांडणा व रंगोली का प्रशिक्षण राष्ट्रीय लोक कलाकार संजय कुमार सेठी द्वारा प्रदान किया जाएगा, जिसमें मांडणा एवं रंगोली की विभिन्न आयामों का प्रशिक्षण प्रतिदिन प्रातः 8:30 से 10:30 बजे तक दिया जाएगा। साथ ही मांडना कला का इतिहास, इसमें प्रयोग किए जाने वाले प्राकृतिक रंगों और विभिन्न अवसरों एवं त्योहार पर बनाए जाने वाले मांडना की जानकारी प्रदान की जाएगी l शिविर के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें परिंडा चित्रांकन, सूती थेलों पर चित्रांकन, बेकार प्लास्टिक के डिब्बों पर चित्रांकन इत्यादि का आयोजन किया जाएगा l
शिविर समापन के अवसर पर शिविरार्थियों द्वारा निर्मित मांडना की प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी l साथ ही ललित कला अकादमी जयपुर द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र गए जाएंगे l

error: Content is protected !!