टेक महिन्द्रा ग्लोबल चेस लीग का दूसरा संस्करण लंदन में आयोजित होगा

नई दिल्ली, जून 2024- इंटरनेशनल चेस फेडरेशन (एफआईडीई) और सभी उद्योगों के उपक्रमों को टेक्नोलॉजी परामर्श एवं डिजिटल सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली विश्व की अग्रणी कंपनी टेक महिन्द्रा की संयुक्त पहल दि ग्लोबल चेस लीग का बहुप्रतीक्षित दूसरा संस्करण लंदन में आयोजित होने जा रहा है। प्रथम संस्करण की सफलता के बाद इस लीग का लक्ष्य सबसे ऐतिहासिक शहरों में से एक लंदन में शतरंज के विश्व के दिग्गज खिलाड़ियों को एकजुट करना है।

अपनी तरह की अनूठी यह 10 दिवसीय शतरंज लीग 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर, 2024 तक मध्य लंदन में स्थित फ्रेंड्स हाउस में होगी जिसमें दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। दुनियाभर में प्रशंसकों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर यूरोपीय क्षेत्र में शतरंज के तेज़ी से बढ़ते प्रशंसकों को जोड़ने के लिए आयोजन स्थल के रूप में लंदन का चयन किया गया।

एफआईडीई अध्यक्ष अर्केडी वोर्कोविच ने कहा, “उद्घाटन सत्र को मिली शानदार प्रतिक्रिया के बाद हम दुनियाभर में शतरंज की पहुंच बढ़ाने और इस खेल के प्रशंसकों के लिए नए अनुभव प्रदान करने के हमारे मिशन को जारी रखते हुए बहुत उत्साहित हैं। इस आधुनिक शतरंज पारितंत्र में एक नये युग की शुरुआत करने की टेक महिन्द्रा की प्रतिबद्धता सराहनीय है और हमें भरोसा है कि इस लीग का दूसरा संस्करण उचित प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगा और इस खेल को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए आवश्यक बल प्रदान करेगा।”

इस अनूठी लीग के जरिए एफआईडीई और टेक महिन्द्रा का लक्ष्य एक नए प्रारूप और पारितंत्र के माध्यम से शतरंज के प्रशंसकों के अनुभव में क्रांति लाते हुए उन्हें अपनी टीमों और खिलाड़ियों का सपोर्ट करने के लिए प्रमुख वैश्विक स्पोर्ट्स लीग्स की तरह एक समावेशी प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना है। इस दूसरे संस्करण में दुनियाभर से विश्व चैंपियनों और उदीयमान सितारों समेत दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे जो एक अनूठे टीम प्रारूप में एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करेंगे।

टेक महिन्द्रा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक मोहित जोशी ने कहा, “शतरंज और कारोबार प्रमुख मूल्यों जैसे नियोजन, गति, रणनीति और जोखिम प्रबंधन आदि को साझा करते हैं। टेक्नोलॉजी के समावेश से उत्साहजनक नए अवसर पैदा होते हैं जिससे दोनों ही क्षेत्रों में परिवर्तन आता है। इस ग्लोबल चेस लीग का दूसरा संस्करण, शतरंज की वैश्विक वृद्धि के लिए एक अनूठे प्लेटफॉर्म का निर्माण करता है।”

अपने प्रथम संस्करण की सफलता के आधार पर इस लीग का लक्ष्य सजीव प्रसारण, प्रशंसकों के संवादात्मक अनुभवों और जल्द ही लांच होने जा रहे ग्लोबल चेस लीग ट्रॉफी टूर जैसी गतिविधियों के जरिए दर्शकों का आधार व्यापक करना है। इस टूर्नामेंट में खिलाड़ी एक अनूठे संयुक्त टीम प्रारूप में मुकाबला करेंगे। इस संयुक्त टीम प्रारूप में छह खिलाड़ी होंगे जिनमें शीर्ष दो महिला खिलाड़ी और प्रति टीम एक विलक्षण खिलाड़ी शामिल होगा। प्रत्येक टीम एक डबल राउंड रॉबिन फार्मेट में कुल 10 मैच खेलेगी जिसमें प्रत्येक मैच के विजेता का निर्णय बेस्ट ऑफ सिक्स बोर्ड स्कोरिंग सिस्टम में किया जाएगा।

ग्लोबल चेस लीग बोर्ड के चेयरपर्सन पीयूष दूबे ने कहा, “हम दुनियाभर में शतरंज के प्रशंसकों के लिए इस ग्लोबल चेस लीग के अनूठे प्रारूप और अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाना जारी रखेंगे। इस दूसरे संस्करण को हमारे साझीदारों और भागीदारों से अप्रत्याशित उत्साह मिल रहा है। एफआईडीई के साथ मिलकर इस लीग के लिए हमारा विज़न शतरंज की दुनिया से सर्वोत्तम को सामने लाना है।”

इस दूसरे संस्करण के तहत एफआईडीई और टेक महिन्द्रा ने शतरंज के बढ़ते प्रशंसकों को साथ लाने, शतरंज खेल के लिए एक बड़ा दर्शक आधार तैयार करने और ऑल इनक्लूसिव हैकाथन जैसी गतिविधियों में प्रशंसकों को शामिल करने के लिए गठबंधन किया है। यह हैकाथन शतरंज कौशल के सभी स्तर और तकनीकी विशेषज्ञता रखने वाले प्रतिभागियों को अपने साथ शामिल करता है और शतरंज के अनुभव, खेलने के तरीके में सुधार के लिए उनसे विचार लेता है। ये प्रतिभागी शिक्षा, डिजिटल नवप्रवर्तन, सामाजिक प्रभाव, कारोबार और कला सहित विभिन्न वर्गों में अपने विचार दे सकते हैं।

error: Content is protected !!