सवौदय कालोनी शांतिनाथ जिनालय में सर्वोदय महिला मंडल की सदस्य रेनू पाटनी के द्वारा णमोकार मंत्र का पाठ कराया गया अध्यक्ष मधु जैन ने बताया की भगवान की आरती से णमोकार मंत्र शुरू किया गया बाद में भगवान के भजन विद्यासागर जी महाराज के दीक्षा दिवस पर आचार्य श्री के भजन गाए गए| भजन के प्रस्तुति साधना दनगसिया, अनामिका सुरलाया ,अंतिमा गदिया, रेखा बाकलीवाल, शांता पाटनी, गुण माला गंगवाल ,वीना पाटोदी, शशि गंगवाल, सुषमा पाटनी ने भजनों की प्रस्तुति दी| ज्योति सेठी, मधु जैन, अंजु पाटनी ने भक्ति नृत्य किया बाद में बधाई गीत व जिन वाणी स्तुति गाई गयी, अंत में मजु पाटनी व रेणु पाटनी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया
*मनीष पाटनी,अजमेर*
