200 से अधिक अशक्त गऊ माताओं को गुड,दलिया एवम पशु आहार अर्पण किया

लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा क्लब सचिव लायन राजेश चौधरी के सहयोग से नागफानी स्थित आनंद गोपाल गऊशाला की 200 से अधिक अशक्त गोवंश को गौमाता का प्रिय व्यंजन गुड,दलिया एवम बाटा (पशु आहार) अर्पण किया गया

क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक पूर्व अध्यक्ष लायन घेवर चंद नाहर के संयोजन में अशक्त गोवंश को सेवा दी गई
इससे पूर्व गो शाला पहुंचने पर महंत सरजुदास महाराज ने क्लब सदस्यो का स्वागत किया एवम आशीर्वाद प्रदान किया

error: Content is protected !!