भारतीय जैन मिलन आदिनाथ अजमेर के द्वारा 24 फलदार वृक्ष लगाए

भारतीय जैन मिलन आदिनाथ अजमेर के द्वारा जैन धर्म के 24 तीर्थंकर के नाम पर 24 फलदार वृक्ष लगाए एवं एक वाटिका का जिला कलेक्टर महोदया द्वारा किया शुभारंभ
आज दिनांक 08 जुलाई 2024 – विद्या समय वाटिका का शुभारंभ ग्रीन अजमेर के संदर्भ में आज सिविल लाइन स्थित श्री शांतिनाथ जिनालय पर जैन धर्म के 24 तीर्थंकर के नाम पर 24 फलदार वृक्ष लगाए गए एवं एक वाटिका का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक प्रकाश जैन ने बताया कि भारतीय जैन मिलन आदिनाथ अजमेर के तत्वाधान में यह कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिलाधीश महोदया डॉक्टर भारती दीक्षित व श्रीमान देवेंद्र बिश्नोई पुलिस अधीक्षक रहे। आपके द्वारा दिगंबर जैन आचार्य विद्यासागर जी महाराज के परंपरा के अनुसार नवाचार्य समय सागर जी महाराज के नाम से विद्या समय वाटिका का शुभारंभ जैन समाज के सभी संस्थाओं व पंचायत के पदाधिकारी के समक्ष रखा गया। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथि सम्मान के साथ विद्या समय वाटिका का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। लगभग 50 वृक्ष लगाए गए एवं वाटिका को सौंदर्यता प्रदान करने के लिए दूसरे पौधे भी आरोपित किए गए।
इस अवसर पर डॉ भारती दीक्षित ने समाज की पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि अजमेर जिसमें लगभग 10 लाख पौधों में वृक्षारोपण किया जा रहा है हरित अजमेर बनाने के लिए उसके बारे में जानकारी देते हुए जैन समाज के प्रतिनिधियों को पेड़ लगाने के बारे में जानकारी देते हुए एक पोर्टल बनाया गया है। अजमेर का उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। श्रीमान देवेंद्र जी बिश्नोई ने अपने अनुभव शेयर किये और वृक्षारोपण के प्रति जागरूक किया। सभी जैन धर्म लंबियों ने जिला प्रशासन को आश्वस्त किया की जैन समाज इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर डॉ भारती दीक्षित का आभार व्यक्त किया की पहली बार अजमेर में जिला प्रशासन के द्वारा इतनी अनूठी पहल की गई है।
जिलाधीश डॉ भारती दीक्षित का श्रीमती अजय साधना दनगसिया, सविता दनगसिया, दृष्टि दनगसिया के द्वारा माल्यार्पण तिलक कर अभिनंदन किया गया। श्रीमान देवेंद्र बिश्नोई साहब का प्रकाश जैन, अनिमेष जैन, अजय जैन व विजय जैन के द्वारा माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। जैन समाज के दिनेश पाटनी, विजय पालीवाल सुनील दिलावरी, प्रकाश गंगवाल, राजकुमार जैन, सुनील जैन, मदनलाल बाफना, विजय पोखरण, सुनील छाजेड,़ सुनील खटोड़, प्रभात सेठी, वीरेंद्र नेताजी, अजय दोषी, राजेंद्र पाटनी, अभय जैन, श्रीमती मधु जैन, शैल जैन, विनय गढ़िया, मुकेश जैन सहित कई अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
भवदीय
(प्रकाष जैन)
मो. 9829332777

error: Content is protected !!