संगीत और कला को समर्पित द वर्सेटाइल अकादमी का शुभारंभ

कला शिक्षा के क्षेत्र में नगर की चिर परिचित संस्था द वर्सेटाइल अकैडमी का पुःनशुभारंभ गत 7 जुलाई को अजमेर के वैशाली नगर में श्रीमती गुलाब देवी पत्नी स्वर्गीय श्री चिमन लाल सोलंकी (तत्कालीन मशहूर वायलिन वादक एवं संगीत शिक्षक) के द्वारा फीता काटकर संपन्न हुआ इस अवसर पर सम्मानित अतिथि गण में भारतीय जनता पार्टी की सांस्कृतिक प्रदेशाध्यक्ष वह मशहूर कथक नृत्यांगना सुश्री दृष्टि रॉय ने अपने अभिभाषण में नव पीढ़ी में कला के क्षेत्र से जुड़े शिक्षुओं को धैर्य लगन से सीखने , और अपने गुरू के प्रति श्रृद्धा व विश्वास रखने को कहा संगीत के क्षेत्र में मशहूर रिदमिस्ट एवं रिदम म्यूजिकल बैंड के ओनर श्री दिलीप सोलंकी ने वर्सेटाइल अकादमी के सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की चित्रकला से जुड़े मशहूर मान्डना चित्रकार श्री संजय सेठी ने अपने अभिभाषण में बताया कि एमपीएस स्कूल के पास के क्षेत्र में बहुत दिनों से ऐसे किसी संस्थान की आवश्यकता थी तथा अपनी शुभकामनाएं संस्था को प्रेषित की तथा वेस्टर्न डांस में हिम्स क्रैकर के ओनर श्री हिमांशु कजोट ने भी द वर्सेटाइल अकैडमी वह बधाई दी इस अवसर पर अजमेर प्रसिद्ध ग़ज़ल गायक नवदीप सिंह झाला और गायक यश चौधरी, हिमांशु जैन , रायन जैन आदि ने अपनी मनमोहन प्रस्तुतियां दीं और नृत्य व संगीत का माहौल देर शाम तक चला और अंत में संस्था के निदेशक श्री राजकुमार सोलंकी ने सभी सम्मानित अतिथि गणों से संस्था द्वारा उत्तम शिक्षा दिए जाने के लिए प्रतिबद्ध हुए सभी अतिथिगण को धन्यवाद प्रेषित किया

error: Content is protected !!