भजन गायक ओम अरोड़ा और गायिका अर्चना अग्रवाल के भजनों पर जमकर थिरके श्रद्धालु, कथा में भगवान जगन्नाथ के प्रसाद की बताई महत्ता
जनकपुरी में भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव
अजमेर। भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव समिति ( श्री अग्रवाल पंचायत मारवाडी धड़ा जनकपुरी गंज ) के तत्वावधान में चल रहे भगवान श्री जगन्नाथ जी के रथयात्रा महोत्सव के तहत गंज जनकपुरी में गुरुवार को भी श्रद्धालु भगवान श्री जगन्नाथ जी की भक्ति में लीन रहे। भव्य पांडाल में कथा, महाआरती व भजन संध्या सहित कई धार्मिक कार्यक्रमों और भगवान श्री जगन्नाथ जी के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु उमड़ रहे है। भगवान श्री जगन्नाथ जी के भोग लगा प्रसाद पाने के लिए श्रद्धालुओं की कतारे लग रही है। महोत्सव समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्य महोत्सव को सफल बनाने में जुटे है। साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा के भी बेतहर इंतजाम किए गए है। महोत्सव के दौरान भगवान जगन्नाथ महात्म्य कथा वाचक हरीश चंद्र व्यास ने सैंकड़ो श्रद्धालुओं को भगवान जगन्नाथ जी की कथा सुनाई । पंडित हरीश चन्द्र व्यास जी ने प्रवचन में जगन्नाथ का भात, जगत पसारे हाथ का भावार्थ बताते हुए कहा कि जगदीश भगवान के दर्शनार्थ जाने वाले श्रद्धालु को भगवान का प्रसाद (अटका) आदर पूर्वक अवश्य ग्रहण करना चाहिए। प्रसाद लेने के लिए किसी प्रकार भेदभाव नही करना चाहिए l प्रसाद ग्रहण करने से सात जन्मों का पाप क्षमा हो जाता है। जन्म-जन्म भव से निर्वत हो अक्षय पुण्य उदय हो जाता है व परिवार में सुख समृद्धि की वृद्धि हो जाती है। इसलिए कहते हैं कि जगन्नाथ का भात, जगत पसारे हाथ
जनकपुरी के भव्य पंडाल में आज भव्य भजन रस गंगा का आयोजन हुआ, जिसमें भजन गायक कलाकारों ने शानदार भजनों की सरिता बहाई। जयपुर के भजन गायक ओम अरोड़ा और किशनगढ़ की अर्चना अग्रवाल और उनके साथी गायक कलाकारों ने कीजो केसरी के लाल, मेरा छोटा सा एक काम, मेरे जगन्नाथ महाराज थारा जग में डंका बाज रह्या, तुम न सुनोगे तो कौन सुनेगा, जी भर नचाले हमको आदि भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। भजनों पर भाव विभोर होकर श्रद्धालुओं ने नृत्य किया और भगवान की आराधना में लीन हो गए।
अध्यक्ष व मेला संयोजक संजय कंदोई तथा उपाध्यक्ष एवं मेला संयोजक राकेश डीडवानिया ने बताया कि भव्य पांडाल में भगवान श्री जगन्नाथ जी की पूरी की तर्ज पर चित्रण लगातार दिखाया जा रहा है, जिसे देखने और भगवान श्री जगन्नाथ जी के दर्शन करने के लिए अजमेर ही नहीं, वरन जयपुर, ब्यावर, किशनगढ़, नसीराबाद आदि स्थानों से सैंकड़ो श्रद्धालु उमड़ रहे है।
महोत्सव में पंडित भरत शर्मा ने भगवान श्री जगन्नाथ जी का अनुपम श्रृंगार व महाआरती कर भगवान के अटका प्रसाद का भोग लगाया। महाआरती व भजन संध्या में सैंकड़ो महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ जी के दर्शन किए और सुख समृद्धि की प्रार्थना की।
उन्होंने बताया कि आज का अटका प्रसाद डॉ विष्णु चौधरी, अजयपाल चौधरी एवं सत्यनारायण चौधरी की ओर से भेंट किया गया एवं श्री जितेंद्र जी गोयल की और से भी अटका प्रसाद अर्पित किया गया । दही भात का प्रसाद श्री अग्रवाल पंचायत मारवाड़ी धड़े की और से लगाया गया l श्रृंगार एवं पोशाक की सेवा राजेंद्र चौधरी (मुंबई से) ने भेंट की है। प्रतिदिन जल की सेवा महेश गोयल की तरफ से की जा रही है। अटका का भोग भगवान को लगाया गया और श्रद्धालुओं को यह प्रसादी वितरित की गई। शाम 6 से 7 बजे तक प्रतिदिन कथा जारी है। कथा, महाआरती व भजन संध्या में समिति के अध्यक्ष व मेला संयोजक संजय कंदोई, उपाध्यक्ष व मेला संयोजक राकेश डिडवानिया, गोविंद नारायण डाणी, विनोद डीडवानिया, आयुष कंदोई, संरक्षक नरेंद्र डीडवानिया, प्रमोद डीडवानिया, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण, अशोक गुजराती, हरीश बंसल, प्रहलाद गर्ग, सुनील गोयल, ज्योति स्वरूप रायपुरिया, संजय अग्रवाल व पवन बंसल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
जनकपुरी में आज एक शाम खाटू के नाम भजन संध्या
मेला संयोजक संजय कंदोई व राकेश डिडवानिया ने बताया कि शुक्रवार को शाम 7 बजे एक शाम खाटू के नाम भव्य भजन संध्या में जयपुर की भजन गायिका हेमलता खंडेलवाल व अजमेर के भजन गायक संजय परिहार और उनके साथी कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे।
भवदीय
संजय कंदोई
अध्यक्ष एवं मेला संयोजक
9462253960
राकेश डीडवानिया
उपाध्यक्ष एवं मेला संयोजक
9352000510
शैलेंद्र अग्रवाल
महोत्सव मीडिया प्रभारी
9414280962
7891884488