मतलब साफ है असंभव कुछ भी नहीं । सिर्फ ’अ’ को उसमे से निकालना है । अ का मतलब कभी अकड होता है तो कभी ’अ’ज्ञानता अभी आलस। आप सब भी अपने अन्दर से ’अ’ को निकाल दें । आपके भी काम बनने लगेगें ।
विकास की गंगा बहानी है, और देश को विकास की ओर ले जाना है । इस बार तो अजमेर वासियों के पास एक शानदार अवसर है । लोग कहते हैं डबल इंजन की सरकार, मैं कहता हूं इस बार तो चार इंजन का जेट प्लेन है हमारे हाथ में । मैं क्या कहूं आप ही अंगलियों पर गिन ले ये चार इंजन जो अजमेर के विकास में चार चांद लगायेगे। इस बार की बजट घोषणा के बाद भाईसाहब व हमारे अजमेर के सभी प्रतिनिधियों को बहुत बहुत साधुवाद । जिस प्रकार का जन संर्पक भाईसाहब का देखने को मिलता है, उससे हम सब अजमेर वासियों को प्रेरणा लेनी चाहिये । पर हम तो हर घंटे सोशल मिडिया खोल कर देखते हैं कि कुछ नया आया क्या । हां उसी बारे में जिस बारे में आप सोच रहे हैं ।
अरे भाईसाहब मंडे मोरनिंग से आप भी ’अ’ हो अपने अंदर से निकाल दे ये वाला ’अ’ आलस वाला है । आप तो टस से मस होने को तैयार नहीं । सिर्फ ये बातें करवा लो इसने ये नहीं किया उसने ये नहीं किया । बस अब समय है हर भारतीय के प्रयास का की वह खुद को अपनी सोच को उपर बढायें । और साथ दे मोदी जी का, सरकार व प्रशासन का और अपने अपने स्तर पर कोई ना कोई कार्य अपने देश की रक्षा व सेवा के लिये जरूर करें ।
आपका बलराम