*रेल कर्मचारियों ने रिकार्ड 764 यूनिट रक्तदान किया*

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन का 20 वाँ रक्तदान शिविर रेलवे अधिकारी क्लब में सम्पन्न हुआ। रक्तदान शिविर का उद्घाटन मण्डल रेल प्रबन्धक आलोक अग्रवाल और यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर ने किया।

यूनियन के मण्डल सचिव मोहन चेलानी और मण्डल अध्यक्ष राजीव शर्मा, ने बताया कि प्रातः 9.00 बजे से रेल कर्मचारी और उनके परिजन रक्तदान के लिए कतार लगाए नजर आए और सांय 5 बजे तक 9 ब्लड बैंकों को 764 यूनिट रक्तदान किया।

अजमेर की जवाहरलाल नेहरू अस्पताल, जनाना अस्पताल, मित्तल अस्पताल, और त्रिवेणी व राजस्थान ब्लड बैंक को 388 यूनिट, ट्रोमा सेन्टर आबूरोड को 242, महाराणा भोपाल अस्पताल उदयपुर एवं सरल ब्लड बैंक सेन्टर को 116 यूनिट, मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर को 18 यूनिट कुल 764 यूनिट रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर में मण्डल रेल प्रबन्धक ने यूनियन को प्रशंसा करते हुए कहा कि नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन, रेल कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का भी निर्वाहन कर रही है।

रक्तदान शिविर में डॉ. अजीत सिंह, डॉ. एन.पी.सिंह, विपुल सक्सैना, जगदीश सिंह, गजानन्द मावर, कमलेश शर्मा, सारिका जैन, एल.एन.मीना, बलदेव सिंह, सन्तोष शर्मा, मधु जिन्दल, बालमुकुन्द सैन, संजय कुमार, पप्पू सिंह, कैलाश सुवालका, अतुल विश्वा, गौरव मेहरा, अनिल तनेजा, सहित सैकड़ों यूनियन कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस वर्ष उदयपुर-डूंगरपुर-असरवा नए खण्ड पर रेल संचालन के बाद डंूगरपुर में प्रथम बार रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ है।

अजमेर, आबूरोड और उदयपुर के रक्तदान शिविर में लॉयन्स क्लब (आस्था, अरावली व एलिट) के रूपेश राठी, राजकुमार चौधरी, हेमन्त गट्टी, अतुल पाटनी, शशिकान्त वर्मा का सहयोग रहा।

मोहन चेलानी
मंडल सचिव

error: Content is protected !!