*अग्रवाल समाज अजमेर व श्री सीता गौशाला, पहाड़गंज अजमेर के तत्वाधान में 4 वर्ष से (14 अप्रैल 2020 से) भी अधिक समय से गौशाला व कबूतर शाला आदि जगह में चल रहे सेवाकार्यों के तहत आज 21 जुलाई रविवार को गुरु पूर्णिमा व ऋषिवर आदरणीय किरीट भाई जी के प्राकट्य दिवस के उपलक्ष में तुलसी सेवा संस्थान अजमेर की और से श्री विष्णु प्रकाश गर्ग, श्री गिरधारीलाल मंगल, श्री दिनेश प्रणामी, श्री कृष्णकांत शाह, श्री मनीष पाटनी, श्रीमती रेणु पाटनी, श्री सुरेश मंगल, श्री प्रदीप शर्मा, श्री अशोक टांक, श्री गोपाल हरि गोयल, श्री वीरेंद्र व श्री प्रहलाद गुप्ता आदि ने अपने हाथों से श्री सीता गौशाला पहाड़गंज में 345 गौमाताओं को हरा चारा रिजका व गुड़ अर्पित किया ।*
*सेवा कार्य की इसी कड़ी में तुलसी सेवा संस्थान अजमेर की और से मूक बधिर विद्यालय अपना घर कोटडा में 105 विद्यार्थियों को भोजन प्रसादी भी कराई गयी l अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश जी मंगल ने सभी का आभार प्रकट करा|
*मनीष पाटनी,अजमेर*
