झूलेलाल मन्दिर नाका मदार में झूलेलाल चालीहो के धार्मिक आयोजन
अजमेर- 2 अगस्त – सनातन धर्म रक्षार्थ आराध्यदेव झूलेलाल के अवतार लेकर सनातन धर्म की रक्षा करने की प्रेरणा से चालीहो में निरंतर पूजन व भजनों के आयोजन सभी के घरो में हों। सद्गुरू स्वामी टेउंराम जी के जीवन में जो सादगी व अपने गुरू के प्रति समर्पण था उसे हम बाल्यकाल से ही प्रेरणा लेकर भक्ति करें तो आनन्द ही आनन्द होगा। ऐसे आर्शीवचन सिन्धु समिति व इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर, के सहयोग से 23वें आराध्यदेव झूलेलाल चालीहो उत्सव मे प्रेम प्रकाश आश्रम के स्वामी रामप्रकाश ने झूलेलाल मन्दिर नाका मन्दिर में कहे। कार्यक्रम के शुभारंभ पर हशू आसवाणी, सिन्धी समाज महासमिति के अध्यक्ष कवंल प्रकाश किशनानी, सिन्धु सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, सुधार सभा के अध्यक्ष दयाल शेवाणी ने आराध्यदेव झूलेलाल की मूर्ति पर पंचमहाज्योति प्रज्जवलन कर किया।
मशहूर कलाकार घनश्याम ठारवाणी भगत ने झूलेलाल के पझडें, सिन्धी गीत व भजनों पर प्रस्तुति दी। इच्छापूर्ण झूलेलाल के बाबा बाली फेरवाणी ने पूजन करवाया। संयोजिका पुष्पा साधवाणी ने सभी का स्वागत करते हुये झूलेलाल मन्दिर में वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।
किशनानी ने बताया कि ऐसे धार्मिक आयोजन में मातृशक्ति का भरपूर सहयोग मिल रहा है और संस्था की ओर से आगामी 8 दिसम्बर 2024 को सांई बाबा मन्दिर अजमेर में सामूहिक कन्यादान समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी को सम्मिलित होने का आव्हान किया।
कार्यक्रम में मन्दिर सेवादारी हेमा भूराणी, भूमि कोराणी, लीला आसवाणी, भारती रामचंदाणी, मीना टेकचंद, रिया हितेश, सहित गोविन्द छतवाणी, जयकिशन बालाणी, हरीश केवलरामाणी, विनोद आसवाणी, उमेश तोलाणी, पार्षद रमेश चेलाणी, राम खूबचंदाणी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
(नरेन्द्र बसराणी)
7014190133