उदयपुर (लोकेश मेनारिया)। श्री महाकालेश्वर कावड यात्रा समिति द्वारा आगामी 08 अगस्त, 2024, गुरूवार को निकाली जाने वाली श्री महाकाल कावड यात्रा का शुभारंभ प्रातः समिति के अध्यक्ष के.के.शर्मा द्वारा गंगोद्भव कुण्ड स्थित भगवा श्री हजारेश्वर महादेव जी की पूजा व भगवान श्री महाकाल को अर्पित किये जाने वाले त्रिशूल की पुजा अर्चना के साथ जलाभिषेक कर कावड बांधने का कार्य प्रारंभ किया गया ।
इस अवसर पर गंगोद्भव कुण्ड में कावड को तैयार करने में कावड यात्रा महिला संयोजक श्रीमती अर्चना शर्मा, श्रीमती कुसुम शर्मा, श्रीमती मंजु त्रिपाठी, श्रीमती तुलसी नागदा, श्रीमती शशीबाला नागदा, पुरूष संयोजक मोहनलाल साहु, अर्जुनलाल धाभाई, महेश नागदा, रमेश भावसार, योगेन्द्र शर्मा, हिम्मतलाल नागदा, मास्टर भगवतीलाल चित्तौडा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस अवसर पर कावड यात्रा समिति के अध्यक्ष के.के.शर्मा ने बताया कि कावड यात्रा हेतु व्यापक स्तर तैयांरिया की जा रही है जिसमें शहर के देवालयो में पोस्टर व बैनर लगाकर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है, वही कावड यात्रा के कार्यकर्ताओं द्वारा जन जन में पेम्पलेट वितरित कर कावड यात्रा हेतु भाग लेने हेतु आव्हान किया जा रहा है। श्री शर्मा ने बताया कि भगवान महाकाल की शोभायात्रा के साथ भव्य विशाल कावड यात्रा गंगाजी के चैथे पाये गंगोदभव, आयड से प्रातः 10.00 बजे निकाली जावेंगी जिसका मार्ग गंगोद्भव कुण्ड से आयड पुलिया, अशोक नगर रोड, माताजी मंदिर से शक्ति नगर, टाउनहाॅल, सुरजपोल चैराहा, अस्थल मंदिर, मुखर्जी चैक, बडा बाजार, घंटाघर, जगदीश चैक, चांदपोल पुलिया से अम्बापोल, अम्बामाता मंदिरं, आयुर्वेद चैराहा से श्री महाकाल मंदिर पहुंचेगी
गंगोद्भव कुण्ड में होगी गंगा आरती
श्री महाकालेश्वर कावड यात्रा समिति के संयुक्त तत्वाधान में दिनाक 4-8-2024 को सांयकाल 6 बजे गंगोद्भव कुण्ड में गंगा आरती का आयोजन किया जावेगा ।
