अजमेर, 6 अगस्त। राजस्व मंडल परिसर में बुधवार को सघन वृक्षारोपण का आयोजन हुआ जिसमें राजस्व मंडल निबंधक महावीर प्रसाद, मंडल सदस्य श्रीमती कमला अलारिया एवं भवानी सिंह पालावत सहित मंडल प्रशासन, राजस्व बार एवं विभागीय समिति पदाधिकारियों व कार्मिकों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी निभायी।
बुधवार सुबह मंडल परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ निबन्धक महावीर प्रसाद ने आम का पौधा लगाकर किया। इसी क्रम में बिल्व, जामुन, पारिजात, चांदनी व अन्य छायादार व फलदार पौधों का रोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में मंडल की अतिरिक्त निबंधक श्रीमती प्रिया भार्गव, उप निबंधक श्रीमती सुनीता यादव व सलीम खान, अति. निबन्धक (वित्त एवं लेखा) शैलेन्द्र परिहार, सांख्यिकी निदेशक श्रीमती बीना वर्मा, वरिष्ठ लेखाधिकारी अमित शर्मा, संयुक्त निदेशक (आईटी) सौरभ बामनिया, सहायक निदेशक पवन शर्मा, लेखाधिकारी श्याम पारीक राजस्व बार अध्यक्ष राजेन्द्र बराड़, सचिव भीयाराम चौधरी, राजस्व मंडल विभागीय समिति अध्यक्ष अजय गुर्जर, सचिव राजकुमार बाघमार, समिति के पंकज हेमनानी, विशाल तत्ववेदी, मुकेश मीना सहित अन्य अभिभाषक, अधिकारीगण, होमगार्ड, पूर्व सैनिकों एवम् कार्मिकों ने पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाया।