सिग्नेचर ग्लोबल की Q1 FY25 में आय 135% YoY बढ़कर 4 बिलियन रुपये रही

नई दिल्ली, 8 अगस्त, 2024: दिल्ली-एनसीआर में एक मजबूत ब्रांड के साथ भारत की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में शुमार सिग्नेचर ग्लोबल ने चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के लिए 135% की शानदार वृद्धि के साथ 4 बिलियन रुपये आय की घोषणा की है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को 1.7 बिलियन रुपये का घाटा हुआ था। पहली तिमाही (Q1-FY25) में कंपनी का शुद्ध लाभ 0.07 बिलियन रुपये रहा, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 0.07 बिलियन रुपये का ही घाटा हुआ था। इसके साथ ही कंपनी ने Q1-FY25 में साल-दर-साल आधार पर 255% की वृद्धि के साथ 31.2 बिलियन रुपये की प्री-सेल्स हासिल की है। Q1-FY25 में कलेक्शन 102% बढ़कर 12.1 बिलियन रुपये रहा, जबकि Q1FY24 में यह 6 बिलियन रुपये था। Q1 FY25 के अंत में कंपनी का शुद्ध ऋण घटकर 9.8 बिलियन रुपये रह गया, जबकि FY24 के अंत में यह 11.6 बिलियन रुपये था।
कंपनी के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कंपनी के चेयरमैन एवं पूर्णकालिक निदेशक (व्होल-टाइम डायरेक्टर) श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कहा, “वित्तीय वर्ष 2024 की उपलब्धि पर काम करते हुए कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025 की पहली तिमाही में एक और बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। सभी हितधारकों को सतत लाभ और दीर्घकालीन मूल्य सुनिश्चित करने हुए अपने ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण प्रोडक्ट और सेवाएं प्रदान करने की हमारी कटिबद्धता हमारे वित्तीय प्रदर्शन में दिख रही है। पहली ही तिमाही में हमने वार्षिक टार्गेट में से 30% प्री-सेल्स हासिल कर ली है। आने वाली तिमाहियों में हम कुछ और प्रोजेक्ट लांच करने की योजना बना रहे हैं, जिससे हमारे ऑपरेशनल टार्गेट को और मजबूती मिलेगी।”

error: Content is protected !!