मोक्ष सप्तमी के अवसर पर सुबह-सुबह जिनालियों में अभिषेक शांति धारा व मोदक अर्पण किए गए, जिसमें छोटे धड़े के मंदिर मोहल्ले में लाडू चढ़ाया गया, जिसमें नितिन दोषी, मनोज गोधा, सुरेश गंगवाल, अंकुर बडजात्या, विशाल लुहाडिया, मनीष पाटनी, रेणु पाटनी, अरूण दोषी एवं समाज के लोग उपस्थित थे |
इस पावन अवसर पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत मनीष पाटनी के निवास स्थान पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया, उसमें नवीन पाटनी, सुभाष पाटनी, मंजु पाटनी, रेणु पाटनी, सरोज पाण्डया, मेम गदिया, माया गदिया ,अंजु पाटनी आ दि सदस्य उपस्थित थे |
*मनीष पाटनी,अजमेर*
