20वाँ नाट्य समारोह का आगाज़ सितम्बर में

विभिन्न विद्यालय देगें अपनी नाट्य प्रस्तुतियां
रंगमंच को समर्पित कलाकार को प्रदान किया जायेगा भरतमुनि अवार्ड

अजमेर 12 अगस्त। आप-हम एवं सपना संस्था के संयुक्त तत्वावधान में अजमेर का पहला और सबसे बड़ा बच्चों का 20वाँ एबीइन फेस्टिवल (20वाँ अजयमेरू बाल एकांकी नाट्य समारोह) का आगाज़ सितम्बर माह में होने जा रहा है।
संस्था के आशु गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था द्वारा 19 वर्ष से अनव्रत रूप से नाट्य समारोह आयोजित किया जा रहा है, समारोह का उद्धेश्य अजमेर में रंगमंच को स्थापित व प्रोत्साहित करना है। समारोह में अजमेर के प्रतिष्ठित विद्यालय भाग लेकर अपनी नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से संस्था के उद्धेश्यों व प्रयासों में अपना योगदान देगी एवं अजमेर का सबसे बड़ा अवार्ड भरतमुनि अवार्ड प्रदान किया जायेगा।
संस्था से जुड़े रौनक सोगानी ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली विभूतियों का सम्मान अजमेर रत्न की उपाधि से समारोह में सम्मानित किया जायेगा।
समारोह से संबंधित आवेदन सभी विद्यालयों को प्रेषित कर दिये गये है, जिन विद्यालयों तक आवेदन नही पहुंचे वह संस्था के ई-मेल-aap.hum2001@gmail.com या 9929097232 पर संपर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है। विद्यालयों को रजिस्ट्रेशन 25 अगस्त तक संस्था द्वारा निर्धारित केन्द्र नितिन आभूषण भंडार, नया बाजार, अजमेर व स्वामी कॉम्पलेक्स के पास स्थित गणगौर में जमा कराना होगा। कार्यक्रम आमजन के लिए निःशुल्क रखा गया है।

error: Content is protected !!