रलावता नेता प्रतिपक्ष की दौड में शामिल

कानाफूसी है कि अजमेर उत्तर से कांग्रेस प्रत्याषी रहे महेन्द्र सिंह रलावता के छोटे भाई पार्शद गजेन्द्र सिंह रलावता अजमेर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष बनने की जुगत में हैं। जाहिर है इसमें उनके बडे भाई मदद करने वाले हैं, जो सचिन पायलट के करीबी हैं। असल में जब से सुश्री दोपदी कोली को हटाने की मुहिम चालू हुई है, उनका स्थान कौन लेगा, इस पर भी चर्चा आरंभ हो गई है। चूंकि नरेष सत्यावना वरिश्ठ और अनुभवी हैं, साथ ही मुखर हैं, इस कारण अघोशित रूप से वे ही नंबर वन माने जाते हैं। दूसरी ओर रलावता भले ही पहली बार जीत कर आए हैं, मगर चूंकि वे निगम के अधिकारी रह चुके हैं, इस कारण उनको निगम के ताने बाने की अधिक जानकारी है। इसी आधार पर वे दावेदारी की स्थिति में हैं। वे संजीदा स्वभाव के हैं, इस कारण प्रत्यक्षतः दावेदारी का अहसास नहीं करवा पा रहे, मगर उनके साथ बडे भाई की ताकत है। अगर वे सचिन पायलट को कन्वींस कर पाए तो संभव है गजेन्द्र सिंह को मौका मिल जाए।

error: Content is protected !!