स्वंयसेविकाओं ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली निकाली

श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान पी.जी. कन्या महाविद्यालय मंे रेड रिबन कल्ब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में स्वंयसेविकाओं ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली निकाली।
रैली के दौरान कार्यक्रम अधिकारी प्रीति शर्मा ने भारत की आजादी के 78वे वर्ष के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के तहत छात्राओं को तिरंगे वितरित किये गये ।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर.सी.लोढ़ा ने सभी व्याख्याताओ एवं छात्राओं को तिरंगे को गर्व से थामने और स्वतंत्रता सेनानियों के अमूल्य योगदान को याद करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम अधिकारी कोमल गुप्ता ने बताया कि तिरंगा रैली के बाद महाविद्यालय में एक पेड मां के नाम अभियान के तहत् छात्राओं को पेड़ो का वितरण करते हुए अपने द्वारा लगाये गये पेड़ो के संरक्षण करते हुए जीवित रखने का संकल्प भी लिया गया ।

प्राचार्य
श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय,
ब्यावर

error: Content is protected !!