न्यूज 18 राजस्थान के महामंच “राइजिंग राजस्थान” पर CM भजनलाल और केंद्रीय मंत्री समेत कई राजनीतिक दिग्गजों का जमावड़ा

जयपुर, अगस्त, 2024। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में राजस्थान उन्नति के नए सोपान तय कर रहा है। डबल इंजन की सरकार और कुशल नेतृत्व के साथ सक्षम मंत्रियों की मेहनत सरकार बनने के कुछ ही महीनों बाद स्पष्ट दिखाई देने लगी है। लेकिन सरकार ने प्रदेश के चहुँमुखी विकास के लिए आगे का कौन सा रोडमैप तैयार कर कर रखा है। उसके प्रगति के एजेंडे में सबसे ऊपर और सबसे आखीर में क्या है…ये सब जानना जनता का अधिकार भी है। यही सब कुछ जानने समझने और प्रदेश सरकार की अब तक की उपलब्धियों और आगे की विशिष्ट कार्य योजनाओं पर चर्चा के लिए न्यूज 18 राजस्थान ने “राइजिंग राजस्थान” कार्यक्रम का आयोजन राजधानी जयपुर के होटल ‘द ललित’ में किया। मंगलवार को दोपहर 3 बजे से शुरू इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उपस्थित रहे। प्रदेश के विकास और उन्नति के लिए न्यूज 18 राजस्थान की प्रतिबद्धता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने पहली बार किसी न्यूज चैनल के कार्यक्रम को अपनी मौजूदगी से गौरवान्वित किया।

न्यूज 18 राजस्थान के महामंच पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के अतिरिक्त प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौर, केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उद्योग वाणिज्य खेल एवं युवा मामलों के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, स्कूली शिक्षा एवं पंचायती राज्य मंत्री मदन दिलावर, महिला एवं बालविकास राज्यमंत्री मंजु बाघमार और आरएलपी प्रमुख व सांसद हनुमान बेनीवाल मौजूद रहे।

इस साल मिलेंगी 1 लाख नई नौकरियाँ

मुख्य अतिथि के तौर पर राजस्थान सीएम श्री भजनलाल शर्मा न्यूज18 राजस्थान के मेगा इवेंट राइजिंग राजस्थान में पहुँचे। सीएम बनने के बाद किसी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में भजनलाल शर्मा की यह पहली शिरकत थी। राज्य की राजनीति में व्याप्त तमाम मुद्दों पर उन्होंने बड़ी बेबाकी से अपनी बात रखी। पेपरलीक के मुद्दे पर सीएम ने कहा कि पेपरलीक के गुनहगारों को सजा जरूर मिलेगी भले ही वो कितने भी बड़े क्यों न हों। जो लोग संविधान की शपथ लेकर जातिवाद और धर्म की बात करते हैं जनता उनको जवाब देगी। प्रदेश के विकास को लेकर अपनी सरकार की उपलब्धियों की बात करते हुए सीएम ने कहा कि 2027 तक बिजली के क्षेत्र में प्रदेश आत्मनिर्भर होगा। उन्होंने बताया कि अब तक साढ़े 22 हजार युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है और 15 हजार युवाओं को नौकरी बस मिलने ही वाली है। इसके अलावा इस साल 1 लाख नई नौकरियों की बात भी सीएम ने कही। ERCP को पूरा किए जाने की बात कहते हुए सीएम ने कहा कि इस मुद्दे को कांग्रेस ने लटकाए रखा। गिरिराज जी में अपनी आस्था की बात कहते हुए भजनलाल शर्मा ने कहा कि दुनिया की कोई ताकत देश को नहीं तोड़ सकती।

error: Content is protected !!