78 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मे डिफ़ेंडर्स ऑफ फेथ संस्था द्वारा अजमेर की जीसीए के बाहर झाड़ू वालों की बस्ती और परबपुरा स्थित ढोल वालों की बस्ती मे ध्वजारोहन किया गया | संस्था विगत कई वर्षों से बस्ती के लोगों के साथ उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने हेतु प्रयासरत है | संस्था के अजमेर शहर प्रभारी विकास उबना ने बताया की संस्था के इस कार्यक्रम के पीछे का मूल उद्देश्य इन पिछड़ी बस्तीयों मे रहने वाले लोगों मे अपने देश और समाज के प्रति प्रेम और अपनत्व भाव जागृत करना है | जिससे इन लोगों मे हम समाज से अलग नहीं है बल्कि उसी का भाग है ऐसा भाव उत्पन्न कर सके | कार्यक्रम मे बस्ती के बच्चों ने कविता, गीत और नृत्य की प्रस्तुति दी | कार्यक्रम के बाद मिठाई वितरण किया गया | संस्था की सचिव सौम्या सिंह ने बताया की अजमेर के अलावा उदयपुर, जोधपुर मे भी बस्तियों मे कार्यक्रम किये गए है|
कार्यक्रम मे संस्था के अजमेर विधार्थी कार्य प्रभारी तुषार तँवर, हर्ष लोढ़ा, अंजलि, निशा, किशनगढ़ प्रभारी जय ओम कुमावत, ललित खत्री, सुनिधि इत्यादि उपस्थित थे |