खेल और भक्ति का अनूठा संगम, स्केट्स कावड़ यात्रा अजमेर में प्रथम बार

अजमेर, खेल और भक्ति का संगम, स्केट्स कावड़ यात्रा का आयोजन 18 अगस्त, रविवार को प्रातः 7 बजे किया जा रहा है । संयोजक सतीश बंसल ने बताया कि अजमेर प्रथम बार कावड़ यात्रा स्केट्स पर होने जा रही है । पुष्कर से जल लाकर रीजनल चौपाटी से शिव मंदिर क्रिश्चियन गंज पुरानी चौपाटी तक बच्चे व युवा कावड़ लेकर चलेंगे। स्केट्स कावड़ यात्रा का उद्देश्य बच्चों व युवा वर्ग को भारतीय संस्कृति से जोड़ना है । आज के बच्चे व युवा वर्ग सोशल मिडिया के मायाजाल में फंसा रहता है मोबाइल व कम्प्यूटर ही उनकी दुनिया बन गये है । इस तरह के नये आयोजन उन्होंने आकर्षित करते हैं और वे इस प्रकार के आयोजन में भाग लेते हैं । समय के अनुसार नये प्रयोग से ही इन सभी को आकर्षित किया जा सकता है ।

संयोजक सोमरत्न आर्य के बताया कि स्केट्स कावड़ यात्रा में शामिल होने वाले सभी लोगों को कावड़ यात्रा प्रारम्भ स्थान पर उपलब्ध करवाई जायेगी। कावड़ यात्रा में स्केट्स के साथ ही अन्य लोग भी भाग ले सकते हैं।

सहसंयोजक अनुपम गोयल ने बताया कि कावड़ यात्रा में पांच साल के बच्चों से लेकर बड़ी आयु के युवा भी भाग ले रहे हैं। स्केट्स कावड़ यात्रा का अजमेर के बच्चों व युवा वर्ग में बहुत उत्साह है । अभी तक 200 से अधिक रजिस्ट्रेशन प्राप्त हो गये है ।

कावड़ यात्रा के आयोजन में मनोज मामनानी, किशोरी कुमार मारोटीया, पंकज कुमावत, नृसिंह दाधीच, अनुज माथुर, कमलेश जैन, दीपक सिंह राठौड़, नवीन शर्मा, अतुल चौरसिया, चन्द्रभान प्रजापत, उदित याज्ञनिक, राहुल शर्मा, प्रिंस टांक आदि सदस्यों का सहयोग रहेगा।

अनुपम गोयल
9214429399

error: Content is protected !!