जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई कर ग्रामवासियों को तत्काल राहत प्रदान की

दिनांक 20.08.2024 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागों एवं विभिन्न अन्य विभागों से संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये गये एवं राज्य सरकार से संबंधित प्रकरणों को राज्य स्तर पर अग्रेषित किया गया है। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार है।
1. ग्रामवासीगण कंचन नगर ग्राम दौराई ने अवगत कराया कि कंचन नगर हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनी के निकट, राज जनरल स्टोर के पास झूले लाल मन्दिर के सामने बने आवासों के आस-पास बने मकानों में रहने वाले स्थानीय निवासी गण पेयजल की समस्या से ग्रस्त है। निवासिायों ने बोरिंग करवाने हेतु निवेदन किया। जिला प्रमुख द्वारा ग्राम वासियों के प्रति संवदेना रखते हुऐ टयूबवैल की स्वीकृति जारी करने के निर्देष अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को प्रदान कर ग्राम वासियों को तत्काल राहत प्रदान की।
2. जिला प्रमुख द्वारा सदैव जनकल्याण की भावना से कार्य कर ग्राम विकास को नई उचाईयों पर पहुचाने हेतु अग्रसर है इसी का परिणाम है कि जिला प्रमुख की प्रत्येक साप्ताहिक जनसुनवाई में ग्रामीणजन का विकास कार्यो को कराये जाने हेतु तातां लगा रहता है इसी का परिणाम है कि आज सैकडों ग्रामीणजन एवं जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रमुख को अपने अपने क्षेत्रों में विभिन्न विकास कार्यो को कराने हेतु आग्रह किया है जिनमें किषनगढ़ के पंचायत समिति सदस्य, प्रधानाचार्य आदर्ष विद्या मंदिर उमावि जेठाना, ग्रामवासी कायमपुरा, सरपंच ग्राम पंचायत जूनिया, सरपंच ग्रा.प. राताकोट, सरपंच ग्राम पंचायत नागोला, अजमेर जिला देहात कांग्रेस कमेटी ने ग्राम छातड़ी एवं ग्राम वासी/सरपंच ग्रा.प. लोहरवाड़ा रहें।
3. विजय राज बांदरसिंदरी, तह. किषनगढ़ ने अवगत कराया कि बांदरसिंदरी बस स्टैण्ड से गांव की एप्रोच रोड की पूर्व दिषा की ओर कालू नट की दुकानो के दक्षिण दिषा में ग्रा.पं. सरपंच भारती देवी व ग्राम विकास अधिकारी/सचिव ने घालमेल कर 30 बाई 50 फीट का पट्टा अनियमितता पूर्ण बना दिया है। पट्टा सोनु कंवर पत्नि रणजीत सिंह के नाम मार्च 2024 के महिने में बनाकर उसके बाद स्वयं सरपंच के काका ससुर राजेन्द्र बैरवा के नाम रजिस्ट्री करा दी है इस प्रकार जमीन को हडपने की साजिष रची गई है। प्रार्थी ने उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जॉच कर पट्टे को निरस्त कराकर दोषी लोगो के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कराने हेतु निवेदन किया है।
4. ग्रामवासी भिलावट ने अवगत कराया कि ग्राम भिलावट में 30 लोगो ने शौचालय का निर्माण करवा लिया है तथा जिओटैग भी हो गई हे। परन्तु उक्त शौचालयो की राषि आज दिनांक तक नही आई है। प्रार्थी ने राषि दिलवाने हेतु निवेदन किया है।
5. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जौहरखेड़ा जिला ब्यावर के प्रधानाध्यापक ने अवगत कराया कि विद्यालय में कुल 8 कक्ष है जिसमें से 6 कक्षो की दीवारो की छत टपक रही है तथा दीवारे खिडकियां व फर्ष टूटी फूटी है। प्रार्थी ने कक्षांे की मरम्मत करवाने हेतु निवेदन किया है।
6. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गणेषपुरा जवाजा के प्रधानाध्यापक ने अवगत कराया कि विद्यालय का नामांकन 314 है। विद्यालय के सभी कमरों व बरामदों की छते टपक रही है एवं 3 कमरे बिल्कुल जर्जर अवस्था में है। प्रार्थी ने मरम्मत करवाने हेतु निवेदन किया है।
7. सरपंच, ग्राम पंचायत फतेहगढ़ सल्ला पंचायत समिति जवाजा में अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में मगरा क्षेत्रीय विभाग में 2 कार्य स्वीकृत है। जिसकी अग्रिम राषि आज दिनांक तक नही आई है। प्रार्थी ने राषि दिलवाने हेतु निवेदन किया है।
8. ग्रामवासी भिलावट ने अवगत कराया कि ग्राम के 14 लोगो के पक्के मकान नहीं है। कच्चे मकान होने के कारण बरसात के मौसम में समस्या होती है। प्रार्थीगण ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवास स्वीकृत करवाने हेतु निवेदन किया है।

बैठक में सुश्री प्रियंका तलानिया अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर, श्री सुरेष सिंधी पूर्व आर.ए.एस., श्रीमती तारामती वैष्णव उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रीमती रूद्रा रेणू सयुंक्त निदेषक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी अजमेर, डॉ. ज्योत्सना रंगा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्री अनिल व्यास उपनिदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, श्री हेमन्त कुमार शर्मा प्रतिनिधि जिला षिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) मुख्यालय, श्री पुष्पेन्द्र सिंह कृषि अधिकारी, श्री डी.एस. दायमा परियोजना अधिकारी (लेखा), श्री कबीर अख्तर अधिषाषी अभियंता (नरेगा), श्री गोपाल गर्ग अधिषाषी अभियंता (नरेगा), श्री अनिल अरोड़ा अधिषाषी अभियंता (पं.रा.), श्री दिलीप जादवानी अधिषाषी अभियंता, जलग्रहण विभाग, श्री जगदीष चौधरी परियोजना अधिकारी जलग्रहण विभाग एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहंे।
दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!