दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म मामले की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि शुक्रवार को उस जैसी ही एक घटना ने बंगाल में सनसनी फैली दी। पश्चिम मेदिनीपुर जिले की एक किशोरी के साथ चलती कार में रात भर सामूहिक दुष्कर्म हुआ और हालत बिगड़ जाने के बाद उसे सड़क किनारे फेंक दिया गया।
उत्तर दिनाजपुर जिले के बोर्रा इलाके में शुक्रवार तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग पर वहकिशोरी बेहोश पड़ी मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे चकुलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जताई और उसे नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया। वहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। होश आने के बाद किशोरी ने पुलिस को बताया कि वह पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पासकुड़ा इलाके की रहने वाली है। वह अपने रिश्तेदार से मिलने हावड़ा आई थी।
वापसी में हावड़ा स्टेशन पर कुछ मनचलों ने उसका अपहरण कर लिया व एक कार में डालकर सिलीगुड़ी की ओर चल पड़े। उन युवकों ने रास्ते में सारी रात उसके साथ दुष्कर्म किया व बोर्रा इलाके में गंभीर हालत में राष्ट्रीय राजमार्ग पर फेंक चलते बने। पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।