जिला प्रमुख अजमेर द्वारा कुल 72 कार्याे के विरूद्ध 97 लाख 80 हजार रू. की स्वीकृति की गई जारी

दिनांक, 22.08.2024 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवास के दौरान, जिला परिषद जनसुनवाई में, जिला परिषद सदस्यगण, जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन द्वारा अजमेर जिले में विभिन्न जनउपयोगी कार्यो की मांग से जिला प्रमुख को अवगत कराया गया। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुऐ जिला प्रमुख द्वारा प्राप्त प्रस्तावों को जनउपयोगी व आवश्यक श्रेणी मानतें हुऐ पन्द्रहवें वित्त आयोग से स्वीकृति जारी करने के निर्देष प्रदान किये।
जिला प्रमुख ने सदैव जनकल्याण व ग्रामीण विकास की भावना से कार्य कर विकास को हर ढाणी व गांवों तक पहुचाया है। जिला प्रमुख ने कार्यो की स्वीकृति में सम्पूर्ण जिले की आवश्यता को ध्यान में रखा है। जिला प्रमुख ने कार्यो के लिए उन स्थानांे का चयन किया है जहां पेयजल के प्रयाप्त साधन उपलब्ध नहीं है और ग्रामीण उपयोगी है।
इसी क्रम में आज जिला प्रमुख ने 97 लाख 80 हजार की राशि के 72 पेयजल संबंधि कार्यो को अनुमोदित कर स्वीकृित जारी करने के निर्देश मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को प्रदान किये।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!