*राजस्व मंडल राजस्थान अभिभाषक संघ ने विधानसभाध्यक्ष को दिया ज्ञापन*

राजस्व मंडल राजस्थान अभिभाषक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बराड़ और सचिव भींयाराम चौधरी के नेतृत्व में आज राजस्थान विधानसभा में विधानसभाध्यक्ष प्रो वासुदेव देवनानी को राजस्व मंडल राजस्थान मे अध्यक्ष नियुक्त करने एवं सदस्य नियुक्ति हेतु अधिवक्ता व न्यायिक कोटा बढ़कर शीघ्र नियुक्तियां किए जाने और राजस्थान में राजस्व अपील प्राधिकारी के समस्त पद भरने सहित वकीलो की विभिन्न मांगो को लेकर सकारात्मक चर्चा कर ज्ञापन सौपा।
राजस्व मंडल राजस्थान अभिभाषक संघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बराड़ और सचिव भीयाराम चौधरी ने बताया कि आज विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव जी देवनानी से मिलकर राजस्व मंडल राजस्थान में आ रही समस्याओं को लेकर सकारात्मक व सार्थक चर्चा हुई। जिसमे प्रमुख मांग अध्यक्ष पद पर शीघ्र नियुक्ति, न्यायिक कोटा को बढ़ाते हुए सदस्यों की संख्या 12 करके, जिला जज केडर सुपर टाइम स्केल के 6 सदस्य और अधिवक्ता कोटा के 6 सदस्य करके अतिशीघ्र नियुक्ति करके मंडल में नियुक्त सदस्यों की संख्या का 60% न्यायिक कोटे से भरने और राजस्थान में राजस्व अपील प्राधिकारियों के सभी पद अतिशीघ्र भरने व अधिवक्ता कोटा से नियुक्ति हेतु अहर्ताएं उच्च न्यायालय में जज नियुक्ति के समान रखी जाए। न्यायालय का समय बढ़ाने और रिक्त पदो को शीघ्र भरने सहित उक्त सभी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। राजस्व मंडल राजस्थान राजस्व मामलों की सर्वोच्च अदालत है जो अजमेर रियासत के राजस्थान में विलय के फलस्वरुप अधिकार के रूप में अजमेर को प्रदान की गई थी परंतु इसमें सभी महत्वपूर्ण पद रिक्त होने से प्रदेश के अन्नदाता को न्याय उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
इस अवसर पर ज्ञापन देने हेतु राजस्थान राजस्व मंडल बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल के रूप मे राजेंद्र प्रसाद शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद शर्मा, अशोक अग्रवाल, अजीत सिंह राठौड़, सोहनपाल सिंह, शंकरलाल जाट, रामस्वरूप चौधरी, अजीत सिंह, रामस्वरूप यादव सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि वर्तमान में राजस्व मंडल में अध्यक्ष पद 1अगस्त से रिक्त होने के साथ ही न्यायिक व अधिवक्ता कोटा के चार में से तीन पद रिक्त है। जिस वजह से प्रदेश की सर्वोच्च राजस्व अदालत में प्रकरणों की सुनवाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। इसलिए अभिभाषक संघ ने 21 अगस्त से 23 अगस्त तक सांकेतिक रूप से कार्य स्थगन रखा गया है।

error: Content is protected !!