श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित वर्द्धमान इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग एवं मेकअप आर्टिस्ट विभाग में जन्माष्टमी के अवसर पर “कृष्णा जन्मोत्सव” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नृत्य प्रतियोगिता, कृष्णा को जानो ,माखनचोर, राधा –कृष्णा झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
छात्राओं ने कृष्णा और राधा के मनमोहक रूप धारण किए और खुबसूरत प्रस्तुतियां दी। इस कार्यक्रम में एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भक्ति बैरवा, द्वितीय स्थान ऐश, तृतीय स्थान सिम्पी साहू ने प्राप्त किया व युगल नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ख़ुशी तंवर और अदिति मेवाड़ा ने प्राप्त किया। राधा-कृष्णा झांकी में मनभावन झांकी का पुरस्कार भक्ति बैरवा व ऐश को दिया गया। निर्णायक की भूमिका बाल मंदिर स्कूल की प्राचार्या अजय रानी माहेश्वरी व सेंट्रल अकेडमी स्कूल की प्राचार्या डा. नीलू जैन ने निभायी।
शिक्षण समिति मंत्री डा. नरेन्द्र पारख ने छात्राओं और व्याख्याताओं द्वारा शुरू की गयी नयी पहल “जन्माष्टमी उत्सव” मनाने की सराहना की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार वर्द्धमान प्रांगण में हर उत्सव मनाया जाता है, उसी प्रकार इस वर्ष से जन्माष्टमी उत्सव मनाने की एक नयी परम्परा आरम्भ हुई जो हमारे लिए हर्ष का विषय है।
महाविद्यालय प्राचार्य डा. आर.सी. लोढा ने अपने उद्बोधन में कृष्णा की लीलाओं और उनकी अठखेलियों की कहानियां छात्राओं को बतायी।
अकेडमिक डीन डा. नीलम लोढ़ा ने छात्राओं द्वारा तैयार किए गए कृष्णा – राधा पोशाक और मेकअप की सराहना की।
कार्यक्रम के अंत में कृष्णा आरती के पश्चात माखन-मिश्री का प्रसाद वितरण किया गया । इस अवसर पर समस्त संकाय सदस्य व छात्राएं उपस्थित रही।