जिला प्रमुख की पहल, जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में ओपन जिम हेतु 1 करोड 10 लाख की प्रषासनिक स्वीकृति

दिनांक 28.08.2024 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख, अजमेर द्वारा प्रवास के दौरान नगरीय निकायों की तरह ग्रामीण क्षेंत्रों के बच्चो व युवाओं को अपने ग्राम क्षेत्र में व्यायाम की सुविधा उपलब्ध करानें हेतु केन्द्र व राज्य सरकार की मंषा अनुरूप व्यायामषाला स्थापित करने का निर्णय लिया गया था। जिसके संबंध में जिला प्रमुख द्वारा ग्रामीण क्षेंत्रों में व्यायामषाला को स्थापित किये जाने की पहल कर स्थान चिन्हीत करने व समस्त जिला परिषद सदस्यगण से प्रस्ताव प्राप्त कर स्वीकृति जारी करने के निर्देष मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को प्रदान किये गये थे।
उक्त निर्देषों की पालना में जिला प्रमुख द्वारा अनुमोदन उपरान्त जिले के विभिन्न उचित स्थानांे पर 22 ओपन जिम स्थापना हेतु 1 करोड 10 लाख रू की प्रषासनिक स्वीकृती मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर द्वारा जारी कर दी गई है। व्यायामषाला में सफरिंग बोर्ड, क्रोर्स टेनर, थाई चिन अप, सीटेड पुल्लर, लेग प्रेस, सिटअप बोर्ड, चेस्ट प्रेस, फोर सीटर सी सो, चिनअप बार, मंकी बार, ऐयर वाकर, पोमेल हाउस उपकरण सहित अन्य पक्के निर्माण ग्राम पंचायत/ग्रामों अंराई, बडली, ब्यावरखास, भिलावट, बिडकच्यावास, एकलसिंगा, घूघरा, जेठाना, कडैल, खवास, लामगरा, लोटियाना, मसूदा, नन्दवाड़ा, नयागांव मीणा, पनेर, पीसांगन, सरगांव, शोकलिया, षिखरानी, सुहावा, ताजपुरा में स्थापित किये जायेंगे।
श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने बताया की मैनें सदैव अपने विगत एवं वर्तमान कार्यकाल में ग्रामीण क्षेत्रों में नवाचार को अपनाते हुऐ विकास को प्राथमिकता प्रदान की है जिसके फलस्वरूप ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के कार्यो को कराया गया जिससे ग्रामीणजन प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से लाभान्वित हुऐ है इसी के अनुरूप हमारे द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे से लेकर बुुजुर्गाे तक को व्यायाम हेतु सुविधा उपलब्ध कराने हेतु ओपन जिम, खुली स्थान पर व्यायामषाला की स्थापना कराये जाने का निर्णय लिया गया है जिसका सम्पूर्ण व्यय जिला परिषद स्तर से जिला प्रमुख मद से किया जायेगा हमे आषा है कि व्यायामषाला स्थापना से ग्रामों एवं ग्रामीणो कों नवीन स्वरूप प्राप्त होगा।
दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!