26 वीं युवा संसद का मंचन पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, सरदारशहर में

26 वीं युवा संसद का मंचन पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, सरदारशहर में 26 वीं युवा संसद का मंचन उत्साह के साथ किया गया । इस अवसर पर नगर सभासद हंसराज सिद्ध मुख्य अतिथि , सीबीईओ अशोक कुमार गौड़ तथा वरिष्ठ पत्रकार संजय प्रजापति विशिष्ट अतिथि एवं निर्णायक मंडल के रूप में उपस्थित थे। प्राचार्य हरीश कुमार मीणा ने बताया कि युवा संसद के आयोजन का उद्देश्य युवाओं में लोकतंत्र के प्रति आस्था तथा संसदीय प्रणाली एवं प्रक्रियाओं से अवगत कराने के साथ साथ जागरूकता लाना है। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने संसद की विभिन्न कार्यवाहियों का मंचन किया। लोकसभा सभापति के रूप में छात्रा प्रेक्षिता का अभिनय उत्कृष्ट था। वहीं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनुसुइया शर्मा की प्रस्तुति शानदार थी। गृहमंत्री के रूप में निहारिका सिंह ने तर्क सहित विपक्ष के महिला अत्याचारों पर किये सवालों का समाधान सहित जवाब दिया। किसानों की मांगों के उचित समाधान पर कुलदीप द्वारा किसान हितकारी बिल पेश किया गया। एम एस एम ई मिनिस्टर के रूप में राधिका का अभिनय सराहनीय था। ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर बुलन्द आवाज में बोलते हुए सुमित कुमार ने पूरे सत्तापक्ष को हिला डाला। संसदीय कार्यवाहियों की फेहरिस्त में नए सांसदों को शपथ, मंत्रियों का परिचय, शोक संदेश, प्रश्नकाल , शून्य काल , विशेषाधिकार हनन ध्यानाकर्षण प्रस्ताव सहित बिल पेश करने की कार्यवाहियां दिखाई गईं। युवा संसद के सफल मंचन पर युवा संसद के प्रभारी आनंद प्रकाश ने बताया कि ये टीम वर्क था। राजेश पारीक, मीना बेन , शीतल सैनी , नूतन चौधरी, जयसिंह मीणा, सीपी भारद्वाज, सचिन दहिया, जसवंत पूनिया, सुशील शर्मा सहित समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उप प्राचार्य मोहम्मद जावेद खान ने सभी आगन्तुको का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को संसद की प्रक्रियाओं की सही जानकारी देते हुए उनके ज्ञान में वृद्धि करेगा। मंच संचालन इतिहास शिक्षक राधाराकेश ने किया । मुख्य अतिथि हंसराज सिद्ध ने इस अवसर पर बताया कि इस तरह के कार्यक्रम युवाओं में सकारात्मक बदलाव लाते हैं। विद्यार्थियों के अभिनय और प्रस्तुतिकरण की सराहना करते हुए उन्होंने बताया कि करके सीखने का इस से अच्छा उदाहरण नहीं हो सकता है। अशोक गौड़ ने कार्यक्रम के सफल मंचन पर विद्यालय को बधाई दी और भविष्य में इसी तरह के आयोजन करते रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर आदित्य त्यागी, प्रह्लाद राय, योगेंद्र शर्मा, मंजू तंवर , सुनीता यादव , सुनील मांडा सहित समस्त स्टाफ मौजूद था।

error: Content is protected !!