*सिन्धू सभा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक कल 7 सितम्बर को जयपुर में

प्रथम प्रदेश स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन 8 सितम्बर को*

6 सितम्बर – भारतीय सिन्धु सभा राजस्थान न्यास की ओर से प्रदेश कार्यसमिति की बैठक कल शनिवार 7 सितम्बर को प्रातः 11 बजे से व प्रथम प्रदेश स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन रविवार 8 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से गीता भवन व खालसा हेरिटेज, आदर्श नगर जयपुर में आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश बैठक की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वाधवाणी करेगें।
प्रदेश महामंत्री ईश्वर मोरवाणी ने बताया कि बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी, संभाग, जिला, महानगर व नगर के अध्यक्ष, मंत्री के साथ युवा व मातृषक्ति के पदाधिकारी उपस्थित रहेगें। बैठक में संगठन की गतिविधियों पर चर्चा, सदस्यता अभियान, राष्ट्रीय सिन्धी भाषा विकास परिषद की ओर से डिप्लोमा, सर्टीफिकेट व एडवास कोर्स की क्लासेस लगाना व परिचय सम्मेलन की व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की जायेगी। बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री राजेश वाधवाणी (ग्वालियर) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी (अजमेर), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी मुकेश लखवाणी (गांधीधाम) का मार्गदर्शन मिलेगा।
*परिचय सम्मेलन का उद्घाटन सत्र* –
उद्घाटन सत्र में स्मारिका का विमोचन महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन, प्रेम प्रकाश श्री अमरापुर के मण्डलाचार्य स्वामी भगत प्रकाश जी के साथ संत महात्माओं व अतिथियों में मार्गदर्शन माननीय कैलाश चन्द शर्मा, मुख्य अतिथि अजयपाल सिंह, अध्यक्ष सिख समाज, अध्यक्षता पूज्य सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत जयपुर के अध्यक्ष गिरधारी मनकाणी, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी हनी लखवाणी व सतीश गोपालाणी जयपुर, सिन्धू सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश लखवाणी व राष्ट्रीय महामंत्री राजेश वाधवाणी होगें।
*परिचय सम्मेलन की तैयारियांे पर चर्चा*
मुख्य संयोजक मूलचन्द बसतांणी व मुख्य समन्वयक तुलसी संगताणी ने बताया कि प्रदेश स्तरीय परिचय सम्मेलन की तैयारियों पर आज गीता भवन में अलग अलग पदाधिकारियों से कमेटियों बनाकर चर्चा की गई। 14 अगस्त तक पंजीयन होने वाले फार्मों से युवक युवतियों के विवरण तैयार किये गये हैं जो स्मारिका में प्रकाशित करवाई गई है जो सम्मेलन में उपस्थित होने वाले प्रतिभागियों को वितरित की जायेगी। मंच पर परिचय हेतु चार अलग अलग वर्ग बनाये गये हैं।

(मूलचन्द बसंताणी)
मो. 9928294960

error: Content is protected !!