एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार के सफल आयोजन हेतु कोर कमेटी की बैठक सम्पन्न

श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या महाविद्यालय में आगामी 10 सितम्बर को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 व उच्च शिक्षा पर महाविद्यालय प्रांगण में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जायेगा जिसके लिए समस्त संकाय सदस्यो की बैठक सम्पन्न हुई।
महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर. सी. लोढा ने बताया कि इस सेमीनार में गुणवत्ता पूर्ण, समग्र व बहु-विषयक शिक्षा, अवधारणात्मक समझ, उच्च शिक्षा में क्षमता व समावेश, व्यावसायिक शिक्षा, गुणात्मक अकादमिक अनुसंधान, नियामक प्रणाली आदि विषयों को सम्मिलित करते हुए भारतीय उच्चतर शिक्षा व्यवस्था हेतु एक नया और भविष्योन्मुखी दृष्टिकोण स्थापित करने में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की भूमिका पर चर्चा की जायेगी।
सेमीनार संयोजिका डाॅ. नीलम लोढा ने बताया कि राष्ट्रीय सेमिनार में प्रो.एम.एल. शर्मा, रिटायर्ड प्रिसिंपल,राजकीय महाविद्यालय,बांसवाडा मुख्य वक्ता के रूप में व प्रो. गिरीश सिंह, राजनीति विज्ञान विभाग- एसडी काॅलेज, ब्यावर व प्रो. बी.एल. जाखड राष्ट्रीय पाठ्यक्रम विशेषज्ञ, जोधपुर बतौर रिसोर्स पर्सन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

प्राचार्य
श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय,
ब्यावर

error: Content is protected !!